अपडेटेड 23 June 2024 at 15:41 IST
'घपला तो हुआ है दामन नहीं बचा सकती भाजपा, मुख्य आरोपी को रही बचा', NEET पेपर लीक पर RJD
नीट पेपर लीक केस सरकार ने सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है। लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़े मसले पर विपक्ष केंद्र पर हमलावर है।

NEET Paper Leak Row: नीट मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। शिक्षा मंत्रालय ने अंडर ग्रैजुएट नीट-यूजी 2024 में कथित अनियमितताओं की जल्द जांच के लिए ये फैसला लिया है। केंद्र ने एनटीए यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय पैनल गठित किया है।
पूरे देश में प्रतियोगी छात्राओं की मांग पर केंद्र ने एक्शन लिया है लेकिन विपक्ष इससे खुश नहीं है और इसे जानबूझकर मामले को डायवर्ट करने की सोच का नतीजा बता रहा है।
राजद नेता बोले- घपला छुपा रही भाजपा
नीट मामले में राष्ट्रीय जनता दल ( RJD) के नेता और प्रवक्ता शक्ति सिंह (Shakti Singh spokesperson) ने कहा है- नीट (NEET) मामले में भाजपा अपना दामन नहीं बचा सकती...केंद्रीय मंत्री ने लीक को नकारा..देश के युवा प्रमाणित कर रहे हैं कि नीट में बड़े पैमाने पर घपला हुआ है। हरियाणा, बिहार और गुजरात हर जगह लीक की खबर पुष्ट हो रही है। भाजपा मुख्य अपराधी को छुपा रही है।
मुख्य अपराधी को बचाने का लगाया आरोप
राजद प्रवक्ता ने आगे कहा- भाजपा के कई नेता भ्रष्टाचार से ही उत्पन्न हुआ है। पालन पोषण भ्रष्टाचार से हुआ है। भ्रष्टाचार से भाजपा के कई नेता बिहार में उत्पन्न भी हुए हैं इसलिए नीट मामले में दामन नहीं बचा सकती है पार्टी...लाख प्रयत्न कर ले जांच को डायवर्ट करने की, लेकिन मुख्य अपराधी को बचाने के लिए भाजपा लगातार काम कर रही है।
Advertisement
नीट और यूजीसी-नेट परीक्षा को लेकर बवाल जारी
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुरुआती जांच के बाद 19 जून को UGC-NET की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था। इसके बाद 23 जून को नीट पीजी परीक्षा भी कुछ घंटों पहले स्थगित कर दी गई।
युवा सड़कों पर हैं तो सियासी दल भी एक दूसरे पर हमलावर है। इस बीच नीट पेपर लीक मामले में भी जांच जारी है। परीक्षा में धांधली के मामले में CBI ने शिकायत दर्ज कर ली है। धोखाधड़ी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 June 2024 at 15:41 IST