sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 7th 2024, 21:45 IST

तेज प्रताप यादव की भक्ति का फिर दिखा अनोखा अंदाज, शिवलिंग से लिपटकर कराया दुग्धाभिषेक; VIDEO

Video में तेज प्रताप को शिवलिंग से लिपटे हुए देखा जा सकता है। मंदिर के पुजारी उन पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
RJD Leader Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप ने शिवलिंग से लिपटकर कराया जलाभिषेक | Image: X- @TejYadav14

Tej Pratap Yadav Video: लालू यादव के बड़े बेटे और RJD नेता तेज प्रताप यादव कई बार अपनी अनोखी भक्ति को लेकर चर्चाएं बटोर चुके हैं। कभी वह श्रीकृष्ण तो कभी महादेव के वेश धारण कर चुके हैं। अब तेज प्रताप ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शिवलिंग से लिपटकर दुग्धाभिषेक कराते नजर आ रहे हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

महादेव की भक्ति का तेज प्रताप में अनोखा अंदाज देखने को मिला। जो वीडियो उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है, उसमें तेज प्रताप को शिवलिंग से लिपटे हुए देखा जा सकता है। मंदिर के पुजारी उन पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर रहे हैं।

तेज प्रताप ने शेयर किया वीडियो

वीडियो शेयर कर तेज प्रताप ने लिखा, "महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाने का अर्थ है स्वयं के सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना। अराजकता के बीच शांति पाना महादेव को ढूंढना है। हर हर महादेव।"

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुग्धाभिषेक के बाद तेज प्रताप ने शिवलिंग को प्रणाम किया और पुजारी के पैर भी छुए। उनकी अनोखी भक्ति का ये वीडियो इंटरनेट पर आते ही सुर्खियां बटोरने लगा है।

महादेव-श्रीकृष्ण का रूप धारण कर चुके हैं तेज प्रताप

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव पर भक्ति का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। पहले भी ऐसा कई बार हुआ है। तेज प्रताप कभी भगवान श्रीकृष्ण तो कभी भगवान शिव के रूप धारण कर लेते हैं। सावन में महादेव के वेश में नजर आते हैं। तो कभी वह श्रीकृष्ण का रूप धारण कर बांसुरी और शंख भी बजाते दिखाई दिए हैं।

सपने में भगवान के दर्शन देने के भी किए दावे

तेज प्रताप ने कई बार ये दावा किया हैं कि उनके सपने में भगवान दर्शन दे चुके हैं। उन्होंने सपने में कृष्ण भगवान से लेकर शिरडी के साईं बाबा के दर्शन देने की बात कही है। अयोध्या में रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा के दौरान तेज प्रताप ने कहा था कि भगवान राम उनके सपने में आए थे। तब उन्होंने कहा कि भगवान राम ने उनके सपने में आकर कहा कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आ रहे हैं। भगवान राम ने कहा कि ई सब ढोंग कर रहा है, हम उस दिन अइबे नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के राम मंदिर आंदोलन वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, बोले- ‘बयान देने से पहले...’

पब्लिश्ड July 7th 2024, 21:45 IST