अपडेटेड July 7th 2024, 20:59 IST
Jyotiraditya Scindia Attack Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि बयान देने से पहले उन्हें वास्तविकता को जानना चाहिए। सिंधिया की इस टिप्पणी के एक दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन (India Alliance) ने फैजाबाद लोकसभा सीट (Faizabad Lok Sabha Seat) जीतकर भाजपा के राम मंदिर आंदोलन (Ram Mandir Andolan) को समाप्त कर दिया है। अयोध्या फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में स्थित है। अहमदाबाद के दौरे के दौरान शनिवार को गांधी ने यह भी विश्वास व्यक्त किया था कि कांग्रेस (Congress) भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उसके सबसे मजबूत गढ़ गुजरात (Gujarat) में 2027 के विधानसभा चुनावों में हराएगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां कहा, 'बहुत से लोग हैं जो सपने देखते रहते हैं। कांग्रेस (हाल के लोकसभा चुनावों में) 13 राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल सकी। जिन राज्यों में उनका बीजेपी से सीधा मुकाबला था, वहां उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 26 प्रतिशत है।' उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, 'वे जनादेश को स्वीकार नहीं कर रहे, सनातन धर्म का अनादर कर रहे हैं। जनता ने उन्हें लगातार तीन बार विपक्ष में बैठाया है, लेकिन उनका अहंकार देखिए।' ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने भोपाल आए हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीटें मिलीं, उससे कहीं ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। वर्ष 2024 के आम चुनाव में भाजपा ने 240 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने पहले के चुनावों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 99 सीटों पर जीत दर्ज की। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, 'उन्हें अपने भीतर झांकना चाहिए। वास्तविकता को पहचानना चाहिए। महसूस करना चाहिए कि जमीन कहां खिसक गई है और फिर बयान देना चाहिए।'
ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव गुना से 5.40 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीता।
गांधी ने शनिवार को गुजरात में कहा, 'अयोध्या में BJP को हराकर, इंडिया गठबंधन ने राम मंदिर आंदोलन को हरा दिया है, जिसे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शुरू किया था। मैं जो कह रहा हूं वह बहुत बड़ी बात है...कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने उन्हें अयोध्या में हराया।'
पब्लिश्ड July 7th 2024, 20:59 IST