अपडेटेड 19 June 2024 at 16:59 IST
RJD नेता के भाई को गोली मारने का CCTV आया सामने, कार सवार तीन युवकों ने बरसाईं थी गोलियां; VIDEO
Jharkhand News: बदमाशों ने RJD नेता के भाई समेत जशनप्रीत के साथ मारपीट कर उन पर भी गोलियां दागी।
- भारत
- 2 min read

Jharkhand News: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीटोला संजय नगर के पास देर रात 2 बजे राजद नेता के भाई समेत ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े युवक पर गोली चलाने के मामले में राजद नेता उदित यादव ने दो नामजद समेत अन्य युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
इधर, सोमवार देर रात 2 बजे मांझी टोला नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स के पास फायरिंग घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में साफ जाहिर हो रहा है कि हुंडई वरना कर में सवार राजद नेता के छोटे भाई विवेक यादव उसका दोस्त जशनप्रीत उर्फ भुट्टर समेत दो अन्य युवक सवार है, जिन्हें आशियाना चौक तरफ से आ रहे काले रंग की हुंडई वेन्यूकार में सवार युवकों ने जबरन रोककर मारपीट के बाद फायरिंग की है।
CCTV में हुआ ये खुलासा
सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि कार में सवार एक युवक ने पहले हवाई फायरिंग की, जिसके बाद विवेक यादव समेत जशनप्रीत के साथ मारपीट कर उन पर भी गोलियां दागी। सफेद रंग के हुंडई वरना कार में सवार विवेक यादव समेत जसनप्रीत ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद कार में सवार अन्य तीन युवक भी आदित्यपुर एस टाइप मेन रोड की तरफ कार में सवार होकर भाग गए। इधर घटना के बाद राजद नेता उदित यादव ने नामजद दो युवको समेत अन्य के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है, जिनमें मुख्य रूप से आदित्यपुर भाटिया बस्ती निवासी शुभम सिंह एवं मुरुडीह निवासी धीरज सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है।
इधर, घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा ने बताया है कि मामले की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इन्होंने बताया कि घटना में शामिल युवकों की पहचान की जा रही है। इसके बाद पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इधर, गोली लगने से घायल जसनप्रीत का ऑपरेशन जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में किया गया है ,जबकि राजद नेता का भाई विवेक यादव गोली चलने से आंशिक रूप से घायल हुआ था, जो बिल्कुल स्वस्थ है।
Advertisement
ये भी पढ़ेंः गौतमबुद्ध नगर में बरपा भीषण गर्मी का कहर, 24 घंटे में 14 लोगों की मौत; नोएडा में हाहाकार
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 June 2024 at 16:59 IST