अपडेटेड 26 December 2024 at 21:02 IST

RJ Simran Singh: 'एक ऐसा मर्द जो 10 जगह...', RJ सिमरन सिंह ने इंस्टा पर बताया था क्या चाहिए, क्यों किया सुसाइड?

सिमरन सिंह आखिर पोस्ट किए गए वीडियो में बताती है कि, 'एक ऐसा मर्द होना चाहिए जो भर भर के कॉम्प्लीमेंट्स दें और ट्रक भर के अनकंडीशनल प्यार करें।'

Follow : Google News Icon  
RJ Simran Singh
RJ सिमरन सिंह | Image: Instagram

RJ Simran Singh : फेमस RJ और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सिमरन सिंह की मौत हो गई है। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मौत की खबर के बाद से गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी है, फिलहाल पुलिस के मुताबिक सिमरन सिंह ने सुसाइड किया है। सिमरन के लाखों फेन के लिए ये बेहद दुखद खबर है। सिमरन के एक पोस्ट डालते ही मिलियन व्यू आ जाते थे। दुनिया को अलविदा कहने से पहले सिमरन ने बीच के किनारे डांस करते हुए एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट किया था।

सिमरन अक्सर कुछ ऐसे पोस्ट करती थी जो मजाकिया हुआ करते थे, हो सकता है मजाकिया ढंग में सिमरन अपने दिल की कुछ असल बात कहती हो, कुछ आखिर पोस्ट किए गए वीडियो में सिमरन बताती है कि, एक ऐसा मर्द होना चाहिए जो भर भर के कॉम्प्लीमेंट्स दें और ट्रक भर के अनकंडीशनल प्यार करें। वीडियो में सिमरन मजाकिया ढंग में बोलती हैं कि, ‘आखिर चाहिए क्या एक औरत को जिंदगी में ? एक ढंग का आदमी, जो मेरी कैंडिड वीडियोज और फोटो क्लिक करें, रैंडम। बिना बालों का शरीर और साथ में सिर पे लंबे काले घने बाल। एक ऐसा मर्द जो 10 जगह जाके गू ना खाए।’

सिमरन को चाहिए था एक सुनने वाला इंसान

सिमरन आगे वीडियो में बोलती है कि, ‘बस एक सुनने वाला इंसान चाहिए, जो अनप्लांड ’ये जवानी है दीवानी' जैसी ट्रिप खुद प्लान करें, अपना बिजनेस हो। पसंदीदा मर्द के साथ डीप लॉन्ग कन्वर्सेशन, टिप टॉप रेडी होने के बाद भर भर के कॉम्प्लीमेंट्स। ट्रक को भर के बहुत सारा प्रो मैक्स लेवल का प्यार अनकंडीशनल वाला।' 

Advertisement

‘जब मैं बोलू- I am Fine तो वो समझ जाए.. 'i am NOT Fine’

इसी बीच सिमरन एक 'पीरियड्स विदाउट इरिटेशन, रैश और लीकेज' वाली पेंटी के बारे में जानकारी भी देती हैं। जिसके बाद वह बोलतीं हैं कि, 'अभी ये मूड स्विंग वाला भी सियाप्पा ठीक हो जाए ना, तो मजे आ जाएंगे। एक वैक्यूम क्लीनर हो जो घर के साथ-साथ मेरी जिंदगी में फैले हुए सियापे रायते सबको साफ कर दे। एक क्रेडिट कार्ड विदाउट लिमिट। एक ऐसा इंसान चाहिए, जब मैं 'I am Fine' बोलूं। तो वो गधा समझ जाए कि ‘i am NOT fine’। सरप्राइज विदाउट आस्किंग, एक ढंग का मेल बेस्ट फ्रेंड जो मेरे प्यार में गिर के मेरे सिर के साथ टक्करे ना खाता रहे। अपने खुद के सपनों को पूरी करने की आजादी बस इतना चाहिए एक औरत को।

मेंटल हेल्थ जरूरी, मन की बातें शेयर करें

सिमरन ने कहा कि काश कोई उन्हें सुनने वाला हो, हो सकता है, शायद उनके पास कोई सुनने वाला उस वक्त मौजूद ही न हो, अगर कोई होता तो शायद वो अपने मन की बात कह पाती कोई ऐसा होता जो उन्हें सुनता समझता। जो उनके i Am Fine को समझता कि 'NOT Fine'  और उनके बुरे वक्त में उनके साथ होता, इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्या रिश्ता हो, दोस्त या कोई भी जिससे खुलकर अपने मन की बात कह सके, जो बिना जज किए बस आपको सुने... खैर सुसाइड केस से पता चलता है कि मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना कितना ज्यादा जरूर है, ताकि वक्त रहते किसी की जान बच सके और जब किसी को जरूरत हो तो लोग सुने उन्हें समझे।

Advertisement

यह भी पढ़ें : Trending: 70 साल के शख्स ने 12 पत्नियों से पैदा कर डाले 102 बच्चे, 578 पोते-पोतियों का है दादा; कैसे संभाल रहा कुनबा?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 20:54 IST