sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 19:25 IST, February 2nd 2025

Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक मुंबई में क्रिकेट खेलते आए नजर, Photo शेयर कर बताया अपना अनुभव

Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने मुंबई में क्रिकेट का आनंद लिया। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखी खास बात।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Rishi Sunak visits Swaminarayan Temple
ऋषि सुनक ने मुंबई में खेला क्रिकेट। | Image: @NeasdenTemple/X

Rishi Sunak: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत में हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें क्रिकेट का आनंद उठाते नजर आए। पूर्व पीएम सुनक ने मुंबई में रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित पारसी जिमखाना का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया और कहा कि उन्हें खुशी है कि वह ज्यादा बार आउट नहीं हुए। बता दें, सुनक जिमखाना क्लब के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं।

ऋषि सुनक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर खेल की तस्वीर शेयर लिखा, “टेनिस बॉल से क्रिकेट खेले बिना मुंबई की कोई यात्रा पूरी नहीं मानी जाती।"

मैं आज सुबह से ज्यादा बार आउट नहीं हुआ: ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा, "पारसी जिमखाना क्लब के स्थापना दिवस समारोह में आप सभी के बीच होकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह एक असाधारण उपलब्धि है। इतने सारे इतिहास और इतनी सारी रोमांचक चीजों का गवाह बना। मैं आज सुबह ज्यादा बार आउट नहीं हुआ।" उन्होंने कहा कि वह इस तरह की और यात्राएं करने के इच्छुक हैं।

पारसी जिमखाना की स्थापना 25 फरवरी 1885 को की गई थी और सर जमशेदजी जेजीभॉय को इसका संस्थापक अध्यक्ष, जबकि जमशेदजी टाटा को अध्यक्ष नियुक्ति किया गया था। 1887 में पारसी जिमखाना को उसके वर्तमान स्थान सुरम्य मरीन ड्राइव पर स्थानांतरित कर दिया गया था।

अपने संस्कारों के लिए सोशल मीडिया पर छाए सुनक

हाल ही में ऋषि सुनक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुनक अपने ससुर, इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति के साथ नजर आए। वीडियो में वह आगे बैठे मुस्कुराते दिखाई देते हैं और उनके दाहिनी तरफ मां बैठी हैं। मंच से ऋषि सुनक का नाम अनाउंस होता है और इसके बाद जो हुआ उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

दरअसल, अपने नाम के ऐलान के बाद ऋषि ताली बजाकर और हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हैं। फिर थोड़े ही पल में उनकी मां कानों में कुछ कहती है। सुनक तुरंत अपनी जगह पर खड़े होते हैं और पीछे मुड़कर ऑडियंस में बैठे सभी लोगों का हाथ जोड़कर धन्यवाद करते हैं।

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: फायर नहीं वाइल्ड फायर निकले चीन-कनाडा और मेक्सिको! ट्रंप के टैरिफ के आगे नहीं झुके; जानिए अब आगे क्या होगा

अपडेटेड 19:34 IST, February 2nd 2025