अपडेटेड 7 January 2026 at 10:58 IST

26 January Parade Tickets: कैसे बुक करें गणतंत्र दिवस परेड की टिकट? बस 20 रुपये में घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं बुकिंग

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य परेड होती है। जवानों को फुल ड्रेस में देख हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। अगर आप भी 2026 में यह परेड देखना चाहते हैं, तो जान लें कि 26 जनवरी की परेड और बीटिंग रिट्रीट के टिकट कैसे बुक करने हैं।

Follow : Google News Icon  
Republic Day Parade 2026 tickets
कैसे बुक करें गणतंत्र दिवस परेड की टिकट? | Image: X@SpokespersonMoD

Republic Day Parade 2026 tickets : 26 जनवरी को मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस बहुत खास होता है। इसकी शुरुआत 1950 से हो गई थी और तभी से ये हर साल भव्यता से मनाया जाता है। ये भारत की एक सांस्कृतिक प्रतियोगिता है। जो देश के अलग-अलग संस्कृतियों के जरिए एकता का प्रतीक है। इसमें भारत के अलग-अलग स्टेट से झांकियां निकलती हैं। 26 जनवरी की परेड के टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन की जा सकती है।

ऑनलाइन बुकिंग आमंत्रण (aamantran) नाम की सरकारी वेबसाइट पर हो रही है। यहां हम आपको ऑनलाइन बुकिंग से जुड़ी सभी डिटेल देने जा रहे हैं। आप अपने मोबाइल से ही 26 जनवरी क‍ी टिकट बुक कर सकते हैं और ये काफी आसान भी है, बस आपको टाइम रहते पहले से टिकट बुक करनी होगी।

परेड में देखें देश की ‘आन-बान-शान’

इस दिन भारत के राष्ट्रपति नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराते हैं, जिसके बाद राष्ट्रगान होता है और 21 तोपों की सलामी दी जाती है। इसके बाद भव्य परेड शुरू होती है। जिसमें भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की अलग अलग टुकड़ियां मार्च करती हैं। भारत अपने आधुनिक हथियारों, टैंकों और मिसाइल प्रणालियों का प्रदर्शन करता है, जो देश की 'आन-बान-शान' का प्रतीक हैं।

टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें 

गणतंत्र दिवस 2026 (26 जनवरी) की परेड देखने के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, परेड के टिकट दो कैटेगरी में हैं 20 रुपये और 100 रुपये, ये कीमतें सीटिंग और एनक्लोजर के आधार पर तय की गई हैं।

Advertisement
  • टिकट ऑनलाइन aamantran.mod.gov.in पर बुक किए जा सकते हैं। 
  • पहली बार विजिट करने पर रजिस्ट्रेशन करें- नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ID दें। 
  • मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें। 
  • फिर नाम, उम्र, ID प्रूफ (आधार, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) की डिटेल भरें और सभी ID अपलोड करें।
  • अड्रेस और मोबाइल नंबर भी देना होगा, सभी आईडी प्रूफ को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
  • वेबसाइट में साफतौर पर बताया गया है कि अगर डॉक्‍युमेंट अपलोड करते समय अड्रेस अपलोड नहीं हुआ तो टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा।

ये बुकिंग 5 जनवरी से शुरू होकर, 14 जनवरी तक या कोटा खत्म होने तक चलेगी। साथ ही ये ऑफलाइन काउंटर पर भी मिल रही है तो आप जाकर भी ले सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए rashtraparv.mod.gov.in देखें।

ध्यान रहे ऑरिजनल ID साथ ले जाना जरूरी है, साथ ही अपने साथ गलती से भी कोई बैग न लेकर जाए, वरना एंट्री नहीं मिलेगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आवारा कुत्तों पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, लास्ट टिप्पणी में क्या कहा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 January 2026 at 10:58 IST