sb.scorecardresearch

Published 20:53 IST, October 19th 2024

R Bharat Summit: 'योगी मॉडल' से संजौली मस्जिद विवाद तक... ज्वलंत मुद्दों पर दिग्गजों के बीच तीखी बहस

R. Bharat के 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में राजनीति, खेल, बिजनेस, फिल्म और अन्य क्षेत्रों से आई प्रभावशाली हस्तियों ने राष्ट्र-निर्माण पर अपनी राय रखी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Republic Bharat Rashtra Sarvopari Summit
रिपब्लिक भारत राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन | Image: Republic

R. Bharat Summit: देश का सबसे बड़ा न्यूज इवेंट रिपब्लिक भारत 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन (Rashtra Sarvopari Sammelan)' शुक्रवार, 18 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित हुआ। जिसके मंच से बिजनेस, राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत के दिग्गजों ने राष्ट्र हित में अपनी बेबाक राय रखी। भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ हर साल इस न्यूज इवेंट को कराता है। खबरों के इस मंच पर सत्ता और विपक्ष के नेताओं का आमना-सामना हुआ। राजनीति के धुरंधरों से रिपब्लिक भारत ने वो सीधे सवाल पूछे, जिसका सीधा सरोकार आपसे है।

R. भारत समिट में अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों ने अपने अनुभव साझा किए। 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में राजनीति, खेल, बिजनेस, फिल्म और अन्य क्षेत्रों से आई प्रभावशाली हस्तियों ने राष्ट्र-निर्माण पर अपनी राय रखी। इस दौरान यूपी के 'योगी मॉडल', हिमाचल के संजौली मस्जिद विवाद और राजनीति के वर्तमान में चल रहे अन्य ज्वलंत मुद्दों पर दिग्गजों के बीच तीखी बहस हुई।  

क्या विधायक निधि से हुआ संजौली मस्जिद निर्माण?

रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह का आमना सामना हुआ। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हिमाचल के कई मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। शिमला के संजौली मस्जिद विवाद का भी मुद्दा उठा। जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में हिमाचल की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। शिमला के संजौली मस्जिद विवाद को लेकर कहा कि जब फैसला नगर निगम के कमिश्नर ने दिया है तब भी मस्जिद को क्यों नहीं गिराया जा रहा है।

जयराम ठाकुर के आरापों पर पलटवार करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मस्जिद का निर्माण बीजेपी के ही कार्यकाल में हुआ है। इसके दूसरी और तीसरी मंजिल का निर्माण जिसे अवैध बताया जा रहा है वो भी बीजेपी के ही कार्यकाल में हुआ है। ये तीनों मंजिल जयराम जी की सरकार के समय में बनी हैं और इसके लिए विधायक निधि से 02  लाख रुपए भी दिए गए थे। विक्रमादित्य सिंह के आरोप को जयराम ठाकुर ने सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि संजौली में अवैध मस्जिद का निर्माण 2010 में शुरू हुआ, जबकि मैं 2017 में सरकार में आया था।

हिमाचल में 'योगी मॉडल'  

'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' में अनुराग ठाकुर ने योगी मॉडल, संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण समेत तमाम मुद्दों पर अपने विचार रखे। कांग्रेस मंत्री द्वारा 'योगी मॉडल' अपनाने वाली बात का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कांग्रेस के एक मंत्री ने योगी सरकार के भोजनालय और रेहड़ी पर नेमप्लेट लगाने के फैसले की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। हम भी रेहड़ी-पटरी पर नेमप्लेट लगवाएंगे। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने योगी सरकार की तारीफ करने को लेकर मंत्री पर सवाल खड़े कर दिए थे।’

'राहुल गांधी को नहीं पता संविधान में कितने पेज'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंदिरा गांधी की लगाई इमरजेंसी से बचाने का काम अगर किसी ने किया, तो वो संविधान ने किया। राहुल गांधी उसी संविधान की कॉपी उठाकर घूम रहे हैं और जब मैंने भरी सभा में पूरे विपक्ष से पूछा कि संविधान में कितने पन्ने हैं? तो एक भी नेता यह नहीं बताया पाया कि संविधान में कितने पन्ने हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को संविधान में कितने पेज हैं यह तक तो पता नहीं है। वह सामाजिक विभाजन और टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर सत्ता पाना चाहते हैं।

धर्मेंद्र प्रधान का कांग्रेस पर निशाना

रिपब्लिक भारत समिट में धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई लोगों के हाथ में सत्ता रही लेकिन उनको दिवालिया भी कहा गया है, क्योंकि उनकी खुद की समझ और उनके सलाहकार सही नहीं थे। जो वास्तविकता से दूर रहते हैं वो सामंतवादी हैं। अगर कांग्रेस का प्रजातंत्र पर विश्वास होता तो उनका ये हश्र नहीं होता।

वक्फ बिल पर पीयूष गोयल का बयान

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जब वक्फ बिल पेश किया गया था, तो हमारे पास इसे संसद में पारित करवाने के लिए पर्याप्त संख्या थी। लेकिन JPC का गठन किया गया। जो लोग समझना चाहते हैं, वे वास्तविकता जानते हैं। हम किसी भी चीज को प्रतिष्ठा का मुद्दा नहीं बनाते। अगर कोई गलती हुई है, तो हम उसे स्वीकार करते हैं। हम एक प्रगतिशील सरकार हैं।

मैं पॉलिटिकल तलवार हूं-स्मृति

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अर्नब गोस्वामी के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उनके जवाब के अंदाज को देखकर आप भी यही कहेंगे कि आज भी स्मृति ईरानी के तेवर वही हैं जो लोकसभा चुनाव से पहले थे। भले ही वो लोकसभा चुनाव में अमेठी हार गईं हो मगर उनके हौसले अब भी काफी बुलंद हैं। रिपब्लिक के मंच से राहुल गांधी को खुली चुनौती भी दे डाली और अपने पुराने चिर-परिचित अंदाज में कह डाला कि वो राहुल को फिर से धुल चटाएंगी।

रिपब्लिक समिट में स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव में अमेठी में बीजेपी की हार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजनीतिक भविष्य से लेकर तमाम ताजा हालात पर अपनी राय रखी। स्मृति ईरानी ने जिस बेबाकी से सारे सवालों का जवाब दिया कि अर्नब गोस्वामी ने भी कह दिया कि मुझे अच्छा लग रहा है कि आपके तेवर वहीं है। इस पर स्मृति ईरानी ने हंसते हुए कहा कि 'अर्नब जी ऐसा है, आप छुरी से आम काटें या सेब। धार तो वही रहती हैं, फर्क इतना ही है कि मैं छुरी नहीं पॉलिटिकल तलवार हूं।'

दिल्ली सीएम आतिशी के आरोप

राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में दिल्ली की CM आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के घर कई जांच एजेंसियों की रेड हुई, लेकिन एक पैसा भ्रष्टाचार का नहीं मिला। केंद्रीय जांच एजेंसी जो भी कार्रवाई कर रही है वो विपक्ष की आवाज दबाने के लिए कर रही हैं। उन्होंने कहा कि PMLA एक्ट का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है।

CM योगी आदित्यनाथ ने दिया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' को सराहा और राष्ट्रहित के मुद्दों को लगातार उठाने के लिए रिपब्लिक नेटवर्क को धन्यवाद दिया। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिपब्लिक समिट में शिरकत की और चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और एग्जीक्यूटिव एडिटर ऐश्वर्य कपूर को 'राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन' के नाम से समिट करवाने के लिए धन्यवाद दिया। 

ये भी पढ़ें: भारत पर हो इजरायल जैसा ताबड़तोड़ मिसाइल हमला, तो कैसे होगी सुरक्षा? कैसा है हमारा एयर डिफेंस सिस्टम
 

Updated 20:56 IST, October 19th 2024