अपडेटेड 2 December 2025 at 12:43 IST
'अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें...', किरेन रिजिजू के 'बहाने' वाले बयान पर रेणुका चौधरी बोलीं- 'जबतक कंठ में ताकत, मुद्दा उठाते रहेंगे'
Winter Session 2025: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा कि हम सांसद हैं और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है। अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें।
- भारत
- 4 min read

संसद के शीतकालीन सत्र का आज (2 दिसंबर) को दूसरा दिन है। सत्र के पहले दिन SIR को लेकर चर्चा की मांग पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और इसके चलते सदन की कार्यवाही बाधित रही। अब दूसरे दिन भी इसी मुद्दे पर विपक्षी सासंदों ने सदन के अंदर जमकर बवाल काटा। विपक्षी सांसदों ने SIR पर चर्चा की मांग करते हुए सदन के वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सदन में विपक्ष के आचरण पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सवाल उठाया तो कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी ने झलझलाहट में जवाब दिया और हैरान करने वाले है।
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्षी सांसद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर अड़े रहे। विपक्षी नेताओं ने सदन के अंदर से बाहर परिसर में SIR के खिलाफ प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने "वोट चोर, गद्दी छोड़" के नारे लगाए। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी।
ढूंढ-ढूंढकर कर मुद्दे लाने की जरूरत नहीं-किरेन रिजिजू
विपक्षी सांसदों के हंगामे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "विपक्ष को ढूंढ-ढूंढकर कर मुद्दे लाने की आवश्यकता नहीं है। शीतकालीन सत्र में बहुत सारे मुद्दे हैं और कई मुद्दे विपक्ष ने भी उठाए हैं, हम उसपर आगे क्या करना है बातचीत करके विचार करेंगे। नए-नए मुद्दे ढूंढकर संसद में व्यवधान पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। हर मुद्दा अपनी जगह पर महत्वपूर्ण है लेकिन मुद्दे को हथियार बनाकर संसद में गतिरोध करना ठीक नहीं है। आज हम विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात करेंगे।"
तुम नालायक हो तो हम क्या करें-किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू के बयान 'विपक्ष सदन को न चलने देने के बहाने ढूंढता है' पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "अरे तुम नालायक हो तो हम क्या करें, तुमको चलाना नहीं आता तो हम क्या करें? हम मुद्दा भी ना उठाएं? Yes Sir..No sir three bags full sir..ये बस नहीं चलेगा। हम सांसद हैं और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है और हम जनता की आवाज तब तक बुलंद रखेंगे, जब तक ऊपर वाले हमारे कंठ में आवाज देंगे।"
Advertisement
सवाल नीति और नीयत का है- मनोज झा
वहीं, RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "मैं किरन रिजिजू से पूछना चाहता हूं कि पिछले सेशन में क्या हुआ था। पहले भी SIR हुआ था। क्या यह कभी हेडलाइन बना? क्या वजह है कि यह अब इतना बड़ा मुद्दा बन गया है? सवाल नीति और नीयत का है। जिन चीजों से लोकतंत्र की जड़े निर्धारित होती हैं अगर उस पर भी बहस करवाने में इतना किंतु परंतु हो तो किरेन जी लोगों का भरोसा कैसे बचेगा इस बात को सोचिए और सहमत हो जाए।"
SIR पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा
विपक्षी सांसद SIR पर चर्चा की मांग को लेकर संसद के मकर द्वार के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विंटर सेशन के दूसरे दिन संसद परिसर में SIR के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और अन्य विपक्षी नेता प्रदर्शन में मौजूद दिखे।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 12:43 IST