sb.scorecardresearch

Published 22:02 IST, October 17th 2024

Wayanad By-Elections: खड़गे सिर्फ शोपीस... बिट्टू का कांग्रेस-गांधी परिवार पर करारा वार

राहुल गांधी के सीट छोड़ने के बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड उप चुनाव के लिए मैदान में उतारा है, जिस पर बीजेपी नेता रवनीत बिट्टू ने निशाना साधा है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
ravneet bittu fire over priyanka gandhi contesting wayanad by-election
बिट्टू का कांग्रेस और गांधी परिवार पर वार | Image: X/PTI

Ravneet Bittu fire over Priyanka Gandhi contesting Wayanad by-election: पहले लोकसभा चुनाव और अब हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) में कांग्रेस ( Congress ) को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) से अपनी सीधी टक्कर मानने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पिछले कुछ समय जनता का विश्वास जीतने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। 

अपनी इस मेहनत का कांग्रेस ( Congress ) को फल भी मिला है। हाल ही में हुए 2024 लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) में कांग्रेस (Congress) ने प्रदर्शन में सुधार किया था। कांग्रेस (Congress) की सीटों में इजाफा हुआ। वहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी को वायनाड (Waynad) और रायबरेली (Raybareli), दोनों सीटों से जीत मिली, हालांकि बाद में राहुल (Rahul) ने संविधान के अनुसार वायनाड (Wayanad) सीट छोड़ दी थी, जिस पर अब उनकी बहन प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ताल ठोक रही हैं। 

रवनीत बिट्टू ने साधा निशाना

कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) को वायनाड उप चुनाव के लिए मैदान में उतारने से बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भड़क गए हैं। बिट्टू ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला है। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। 

‘कांग्रेस एक परिवार की पार्टी’

रवनीत बिट्टू ने गुरुवार को एक बयान में कहा- 

कांग्रेस फैमिली की पार्टी है। उन्होंने किसी को प्रमोट नहीं करना है। उन्होंने तो परिवार को ही प्रमोट करना है। एक और फैमिली मेंबर को प्रमोट कर रहे हैं। कांग्रेस वालों को समझ जाना चाहिए, आपकी जगह कहा है। जब आगे बच्चों की उम्र हो जाएगी, तो वो बैठेंगे। कांग्रेस में परिवार के अलावा किसी को जगह नहीं है। 

‘खड़गे सिर्फ एक शोपीस’

रवनीत बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी को वायनाड ने संभाला और फिर उसे छोड़कर आ गए। खड़गे साहब तो बेचारे नाम के हैं, शोपीस आगे रखा हुआ है। वो सारे इकट्ठा कैंपेन करते हैं, जहां-जहां जाते हैं, कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हैं। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: बहराइच दंगाइयों पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, गोपाल की हत्या के सभी आरोपियों पर लगेगा NSA

Updated 22:02 IST, October 17th 2024