अपडेटेड 28 October 2024 at 18:31 IST
जम्मू-कश्मीर पर बोले रविंद्र रैना, कहा- फिर अस्थिर करने की साजिश रची जा रही
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र को फिर अस्थिर करने की साजिशें रची जा रही हैं।
- भारत
- 1 min read

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींदर रैना ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र को फिर अस्थिर करने की साजिशें रची जा रही हैं। बडगाम जिले में डॉ. शाहनवाज डार के घर का दौरा करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बंदूकों और ग्रेनेड का यह कारोबार बंद बंद हो जाना चाहिए, क्योंकि इससे किसी को कोई फायदा नहीं होने वाला है।’’
रैना ने कहा
गांदरबल जिले में 20 अक्टूबर को गगनगीर सुरंग के निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले जिन सात लोगों जान चली गई थी उनमें डार भी शामिल थे। रैना ने कहा, ‘‘बड़ी कोशिशों से जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के पथ पर लौटा है, लेकिन क्षेत्र को अस्थिर करने की साजिशें रची जा रही हैं।’’
भाजपा नेता ने कहा कि सरकार और सुरक्षा बल स्थिति से निपटने में अपना काम करेंगे, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी शांति और स्थिरता बनाए रखने में अपनी भूमिका निभानी होगी।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 28 October 2024 at 18:31 IST