अपडेटेड 28 October 2024 at 22:15 IST

जम्मू-कश्मीर: अखनूर आतंकी हमले के बाद सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन, पहली बार उतारे टैंक; 1 आतंकी ढेर

नई सरकार के गठन के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमलों में तेजी आई है। अब सेना ने इससे निपटने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।

Follow : Google News Icon  
Army Tank
अखनूर आतंकी हमले के बाद सेना का सबसे बड़ा ऑपरेशन | Image: ANI Video Grab

इंडियन ऑर्मी ने जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना का बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना ने इस आतंकी अभियान के लिए पहली बार टैंक का प्रयोग किया है और अखनूर में आतंकियों से निपटने के लिए टैंक उतारे हैं। जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव के बाद नई सरकार का गठन हुआ जिसमें उमर अब्दुल्ला नए मुख्यमंत्री बने। नई सरकार के गठन के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमलों में तेजी आई है। अब सेना ने इससे निपटने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।

दरअसल सोमवार (28 अक्टूबर) की सुबह आतंकियों ने सेना के वाहन को अपना निशाना बनाया। इस हमले में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है और तेजी से पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर चुकी है। अखनूर के जोगवान इलाके में संदिग्ध आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी कर इस कायराना हमले को अंजाम दिया है। इस हमले के बाद सेना और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब सेना ने घाटी में आतंक का सफाया करने के लिए टैंकों की मदद ली है ये पहला मौका है जब सेना ने आतंकियों से निपटने के लिए टैंक उतारे हों।

#WATCH | Akhnoor, Jammu and Kashmir | One terrorist has been gunned down and two have been hiding after terrorists fired upon an Army convoy near Asan, Sunderbani Sector in the morning

BMP-II, Infantry Combat Vehicle which is also known as APC 'Sarath' (BMP-II) deployed as… pic.twitter.com/2OXK3xTkDn

— ANI (@ANI) October 28, 2024

अखनूर में सेना की एंबुलेंस पर आतंकी हमला

आतंकियों ने अखनूर में सेना के एंबुलेंस को अपना निशाना बनाया। सोमवार को तड़के एबुलेंस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। मिली जानकारी के मुताबिक, फायरिंग करने वाले आतंकियों की संख्या 3 से 4 बताई जा रही है। आतंकियों के पास के इलाके में छिपे होने की आशंका है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। हमले में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है।

सरकार ने आतंकी हमलों को देखते हुए घाटी में NSG फोर्स भी उतार दी है। - फोटो- रिपब्लिक वीडियो ग्रैब

Advertisement

नई सरकार के गठन के बाद बढ़े घाटी में आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जीत हासिल की और उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की शपथ ली। नई सरकार के आने के बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। आतंकी घाटी को फिर से निशाना बना रहें हैं। बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के एक के बाद कई आतंकी हमले हुए हैं। आतंकियों ने कभी सेना को तो कभी अप्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाकर कायराना हरकत को अंजाम दिया है।

गुलमर्ग में सेना को तो गांदरबल में अप्रवासी मजदूरों पर हमला

अखनूर से पहले 25 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में घात लगाकर आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया था। इस हमले में सेना के दो जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने गुलमर्ग से छह किलोमीटर दूर सुरक्षा बल के एक वाहन पर बृहस्पतिवार को हमला किया था जिसमें सेना के दो जवानों और दो कुलियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य कुली और एक जवान घायल हो गया। इससे  पहले जम्मू-कश्मीर में गांदरबल जिले के गुंड में रविवार, 20 अक्टूबर को एक निर्माणाधीन सुरंग में काम करने वाले मजदूरों को आतंकी ने निशाना बनाया था। आतंकवादी ने मजदूरों के कैंप में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। इस हमले में कश्मीर के एक डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः BIG BREAKING: जम्मू कश्‍मीर के अखनूर में बड़ा हमला, आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर की फायरिंग

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 28 October 2024 at 17:54 IST