अपडेटेड 12 February 2025 at 16:27 IST

Ranveer Allahbadia ने बुरा फंसाया, India's Got Latent के सभी 18 एपिसोड और ज्यूरी की होगी जांच; पार्टिसिपेटर भी रडार पर

अश्लील कंटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर क्राइम ने समय रैना के शो पर FIR दर्ज की है। India's Got Latent के सभी 18 एपिसोड और उनमें आए ज्यूरी की जांच होगी।

Follow : Google News Icon  
Ranveer Allahbadia Controversy All 18 episodes and jury of India's Got Latent will be examined
India's Got Latent के सभी 18 एपिसोड और ज्यूरी की होगी जांच | Image: Screen Grab/Republic

Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर-पॉडकास्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की कॉमेडियन समय रैना के 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) शो पर की गई फूहड़ टिप्पणी का विवाद और जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। अभद्र टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बीच नेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों तक ने उनके बयान को आपत्तिजनक बताया है। कुछ लोगों ने शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, जबकि कई लोग इसे अभिव्यक्ति की आजादी बताते हुए सोशल मीडिया पर वकालत कर रहे हैं।

अश्लील कंटेंट मामले में महाराष्ट्र साइबर क्राइम ने समय रैना के शो पर FIR दर्ज की है। समय रैना के शो में मेहमान बनकर आए सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को एक-एक कर जांच के लिए बुलाया जा रहा है। महाराष्ट्र साइबर सेल इस शो के सभी 18 एपिसोड की जांच कर रही है। इसके अलावा इन 18 एपिसोड में जितने भी ज्यूरी आये थे, उनमें से जितने लोगों ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पार्टिसिपेट पर भी होगा एक्शन

India's Got Latent शो के जिस एपिसोड को लेकर विवाद हुआ है, वो 14 नवंबर, 2024 को शूट किया गया था। BookMyShow से शो में दर्शक के तौर पर शामिल हुए लोगों की भी लिस्ट मांगी गई है। इस शो का ऑर्गनाइजर समय रैना है, समय के पास ही इस शो का अनकट वीडियो है। शो में जो ऑडिएंस आये थे उनका बयान गवाह के तौर पर दर्ज किया जाएगा।

India's Got Latent में अभी तक जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया है और उनमें से जिसने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र साइबर ने यूट्यूब को पत्र लिख कहा है कि इस शो के जिन एपिसोड्स में भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है, उन्हें डिलीट किया जाए।

Advertisement

आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा के बयान दर्ज

समय रैना के India's Got Latent के जिस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और सेक्स पर टिप्पणी की थी, उस शो में यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी मौजूद थे। आशीष चंचलानी के मंगवार को मुंबई की खार पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए और अपूर्वा मुखीजा बुधवार को अपने बयान दर्ज कराने पहुंची।

सवालों से भागीं अपूर्वा मुखीजा

खुद को 'कलेशी औरत' कहने वालीं अपूर्वा मुखीजा मामले पर अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची थीं। खार पुलिस स्टेशन में उनसे पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद जब अर्पूवा थाने से निकलीं, तो रिपब्लिक भारत ने उनसे सवाल किए। अपूर्वा इन सवालों से भागती नजर आईं। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बिना कोई जवाब दिए अपूर्वा गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गईं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: भद्दा कमेंट कर घिरे Ranveer Allahbadia से गर्लफ्रेंड ने तोड़ा रिश्ता? पहले किया अनफॉलो, अब क्रिप्टिक पोस्ट से साधा निशाना?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 16:11 IST