अपडेटेड 3 March 2025 at 19:50 IST

'एक आरोपी कनाडा में अनाप-शनाप बोल रहा है, ऐसे लोगों से कैसे डील करना है हम जानते हैं...', समय रैना पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी

रणवीर इलाहाबादिया मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समय रैना की कनाडा वाली टिप्पणी पर जमकर लताड़ लगाई और कहा कि ऐसे लोगों से निपटना हम जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Supreme Court hits out at Samay Raina for making mockery of IGL row in Canada
समय रैना को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई लताड़। | Image: Republic World

Samay Raina Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट में माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बता दें, रणवीर ने SC में अपना शो फिर से Youtube पर अपलोड करने के लिए गुहार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को राहत देते हुए फिर से अपना शो 'द रणवीर शो' अपलोड करने की शर्तों के साथ इजाजत दे दी है। इस दौरान इंडियाज गॉट लेटेंट के होस्ट समय रैना का बिना नाम लिए कोर्ट ने उसकी जमकर क्लास लगा दी।

रणवीर को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी हिदायत भी दी है और कहा है कि उसे अपने कार्यक्रमों में शालीनता बनाए रखनी होगी। रणवीर ने सुप्रीम से कोर्ट से गुहार लगाते हुए मांग की थी कि ये उसकी रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया है। अतः उसे अपने शो की वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने की इजाजत दे दी जाए।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि इल्लहाबादिया को  रियायत दी गई है। हम उनसे शालीनता और नैतिकता का पालन करने को उम्मीद करते हैं वो इसका पालन करेंगे। वरना हम जानते हैं कि ऐसे मामलों में कैसे निपटना है। इसके पहले सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने रणवीर इलाहाबादिया की याचिका का विरोध करते हुए कहा, 'इंडियाज गॉट टैलेंट में की गई उनकी अश्लील टिप्पणी पूरी तरह से अश्लील और अनुचित है।'

तुषार मेहता ने दिया ये तर्क

शो प्रसारित करने की इलाहाबादिया की याचिका पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि फिलहाल उन्हें कुछ समय तक चुप रहने दिया जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा नहीं किया और इलाहाबादिया को राहत देते हुए उन्हें अपना शो अपलोड करने की इजाजत दे दी है।

Advertisement

समय रैना ने कनाडा वाले शो में क्या कहा?

समय रैना ने अपने कनाडा टूर में फैंस का धन्यवाद देते हुए कहा था, "मेरे वकील की फीस भरने के लिए धन्यवाद।" वहीं इस केस का मजाक भी उड़ाया था। अब इसे लेकर कोर्ट ने एक बार फिर से रैना का बिना नाम लिए ही लताड़ लगा दी।

'तमीज में रहो, नहीं तो हम जानते कैसे निपटना है': SC

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, "कुछ लोग फ़्रीडम ऑफ स्पीच पर किताब लिख रहे हैं, हम जानते हैं इन लोगों से निपटना है। कुछ लोग विदेश में जाकर इसका मजाक बना रहे हैं। उनमें से एक कनाडा में जाकर इसके बारे में बात कर रहा है । ये आजकल के युवा खुद को बहुत स्मार्ट समझते हैं, इन्हें लगता है यह बहुत होशियार हैं। वह इस कोर्ट की ताकत अभी तक नहीं जानते, या तो तमीज में रहो नहीं तो हम जानते हैं तुम से कैसे निपटना है।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: रोहित पर बयान देकर बुरी फंसी शमा मोहम्मद, चौतरफा हमले के बीच रिपब्लिक के कैमरे पर कैसे साध ली चुप्पी, VIDEO

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 19:50 IST