अपडेटेड 3 March 2025 at 14:47 IST
रोहित पर बयान देकर बुरी फंसी शमा मोहम्मद, चौतरफा हमले के बीच रिपब्लिक के कैमरे पर कैसे साध ली चुप्पी, VIDEO
रोहित शर्मा पर की गई इस विवादित टिप्पणी को लेकर रिपब्लिक ने शमा मोहम्मद से तीखे सवाल किए। कांग्रेस प्रवक्ता ने सवालों पर चुप्पी साध ली।
- भारत
- 3 min read

Shama Mohamed Fat-Shamed Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर बयान देकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद बुरी तरह से घिर गईं हैं। पार्टी ने तो उन्हें फटकार लगी। साथ ही विवादित पोस्ट भी डिलीट कराया गया। शमा के बयान को लेकर BJP कांग्रेस पर हमलावर हो गईं। वहीं, शमा के बयान को लेकर जब रिपब्लिक ने उनसे सवाल किए तो वो उससे भी बचतीं नजर आईं। रिपब्लिक के सवालों पर कांग्रेस प्रवक्ता चुप्पी साधे रखीं।
कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट कर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' बताया। साथ ही उन्हें भारतीय इतिहास का सबसे 'अनइम्प्रेसिव' कप्तान भी कहा। शमा के इस बयान से सियासी पारा तो चढ़ ही गया। साथ ही क्रिकेट फैंस को भी कांग्रेस प्रवक्ता की ये टिप्पणी जरा भी रास नहीं आईं।
रिपब्लिक के सवालों पर शमा ने साधी चुप्पी
रोहित शर्मा पर की गई इस विवादित टिप्पणी को लेकर रिपब्लिक ने शमा मोहम्मद से तीखे सवाल किए। उनसे पूछा कि उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान को लेकर ऐसा बयान क्यों दिया? उन्होंने 'बॉडी शेमिंग' और 'फेट शेमिंग' क्यों की? साथ ही ये भी सवाल किया कि क्यों शमा अपने इस बयान के लिए माफी नहीं मांग रही हैं? कांग्रेस प्रवक्ता ने रिपब्लिक के सवालों के जवाब नहीं दिए और उन्होंने चुप्पी साधे रखी। देखें VIDEO...
रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा था शमा मोहम्मद ने?
शमा मोहम्मद ने एक्स पर पोस्ट कर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने लिखा- "एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है। और हां, भारत के अबतक के सबसे खराब कप्तान हैं।" दूसरी पोस्ट में शमा ने रोहित की तुलना दूसरे खिलाड़ियों से की। उन्होंने रोहित को साधारण कप्तान और साधारण खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि वो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसों की तुलना में कुछ नहीं हैं।
Advertisement
बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने भी शमा को फटकारा
शमा मोहम्मद के बयान पर सियासी बवाल खड़ा हो गया। जहां BJP ने इसके लिए कांग्रेस की आलोचना की। प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अप्रभावी बता रहे हैं। दिल्ली में छह बार शून्य पर आउट होना और 90 बार चुनावी हार प्रभावशाली है, लेकिन टी20 विश्व कप जीतना नहीं! वैसे, कप्तान के रूप में रोहित का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है।
बवाल मचने के बाद कांग्रेस ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया। साथ ही इसको लेकर शमा मोहम्मद को फटकार लगाई और आगे से ऐसी टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी। इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने एक्स से अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि शमा ने इसके लिए अबतक माफी नहीं मांगी। इसकी जगह वह अपने बयान पर सफाई देती नजर आईं।
Advertisement
अपनी सफाई में क्या बोलीं शमा मोहम्मद?
उन्होंने बयान पर सफाई देते हुए कहा- "ये बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज्यादा है, इसलिए मैंने बस उसके बारे में ट्वीट किया। मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया। जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की तो मैंने एक बयान दिया। मुझे अधिकार है। ऐसा कहने में क्या गलत है? ये लोकतंत्र है।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 14:47 IST