अपडेटेड 29 February 2024 at 19:19 IST

राणा गोस्वामी ने क्यों छोड़ी कांग्रेस? राहुल गांधी के किस्से का किया जिक्र; रिपब्लिक पर बड़ा खुलासा

Assam News: असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

Follow : Google News Icon  
Rana Goswami
राणा गोस्वामी | Image: Rana Goswami Facebook

Assam News: असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। रिपब्लिक से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के कारण का बड़ा खुलासा करते हुए राहुल गांधी के एक किस्से का जिक्र किया।

रिपब्लिक पर बड़ा खुलासा

राणा गोस्वामी ने रिपब्लिक से बात करते हुए कहा- 'मैंने गुलाम नबी आजाद जी और ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नक्शेकदम पर चलते हुए कांग्रेस छोड़ी। मैं नेतृत्व के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता हूं।'

उन्होंने कहा- 'राहुल गांधी ने मुझे फोन नहीं किया, उन्होंने भूपेन बोरा को फोन किया और कहा कि अगर वो सलाखों के पीछे डाल दिए जाते हैं तो वो कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी को भेजेंगे। मुझे लगा कि मुझे दरकिनार कर दिया गया है। वह पार्टी अध्यक्ष के लिए वकील भेज सकते हैं लेकिन कार्यकारी अध्यक्ष या जिला अध्यक्ष के लिए नहीं। उस दिन मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। मैंने यह बात जितेंद्र सिंह अलवर को बता दी।'

'विभिन्न राजनीतिक कारणों' का हवाला

इससे पहले कांग्रेस की असम इकाई के दिग्गज नेता राणा गोस्वामी बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देकर नयी दिल्ली रवाना हो गए थे। गोस्वामी ने रविवार को 'विभिन्न राजनीतिक कारणों' का हवाला देते हुए पार्टी के संगठन प्रभारी (ऊपरी असम) के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ''मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और कांग्रेस के एक सक्रिय सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा दे रहा हूं।''

राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल को इस्तीफा भेजने के तुरंत बाद गोस्वामी नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया ने संवाददाताओं से कहा कि गोस्वामी ने पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है। सैकिया ने कहा, ''उन्होंने (गोस्वामी) पार्टी छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया। अगर कोई कारण बताया जाता है तो हम विश्लेषण कर स्थिति को सुधारने के लिए उचित कदम उठा सकते हैं।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''पार्टी को गोस्वामी के फैसले को लेकर थोड़ी-बहुत जानकारी थी क्योंकि वह कई राजनीतिक कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहे थे लेकिन उन्हें कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के साथ अपनी शिकायतों पर चर्चा करनी चाहिए थी।'' सैकिया ने कहा कि गोस्वामी के इस्तीफे से कांग्रेस पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, ''मैं इससे इनकार नहीं करूंगा लेकिन हम पार्टी को मजबूत करने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।''

गोस्वामी के पाला बदलने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। शर्मा ने कहा कि वह (गोस्वामी) कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं और अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं तो मैं उनके फैसले का स्वागत करूंगा।

(इनपुटः भाषा के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)

ये भी पढ़ेंः डेरा प्रमुख राम रहीम को लेकर HC का कड़ा रूख, कहा- बिना कोर्ट की इजाजत ना दें पैरोल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 18:10 IST