अपडेटेड 2 February 2025 at 13:19 IST

राकेश टिकैत ने पूर्व भाजपा विधायक चैंपियन और उमेश के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास किया

किसान नेता राकेश टिकैत ने खानपुर के पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया।

Follow : Google News Icon  
Farmer leader Rakesh Tikait
किसान नेता राकेश टिकैत | Image: PTI

Rakesh Tikait: किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को खानपुर के पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने का प्रयास किया।

भारतीय किसान यूनियन के नेता ने डैम कोठी स्थित राज्य अतिथि गृह में चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी सिंह और लक्सर से पूर्व भाजपा विधायक संजय गुप्ता से मुलाकात की। टिकैत ने उनसे आग्रह किया कि वे इस झगड़े को जाति आधारित संघर्ष का रूप न लेने दें क्योंकि यह समाज के लिए हानिकारक होगा।

चैंपियन जहां गुज्जर समुदाय से हैं, वहीं कुमार ब्राह्मण हैं। बैठक के बाद टिकैत ने कहा कि गुज्जर और ब्राह्मण दोनों समुदाय सदियों से देश की एकता और अखंडता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों ने समाज के विकास में बहुत योगदान दिया है और दो राजनेताओं के बीच इस तरह के मामले को जाति का मुद्दा बनाना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह विवाद चुनाव से जुड़ा है।

टिकैत ने कहा कि विवाद बढ़ने से समाज में कटुता पैदा होती है और इसका असर हर गांव में दिखेगा। उन्होंने कहा कि इससे समाज के लोग बंट जाएंगे और इसका असर पूरे देश में पड़ेगा। किसान नेता ने कहा कि वह समाज के जिम्मेदार लोगों को साथ लेकर इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

टिकैत ने चैंपियन से हरिद्वार जिला जेल में मुलाकात की, जहां उन्हें हाल ही में कुमार के कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में अदालत द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रखा गया है। टिकैत ने कहा कि वह मामले को सुलझाने के लिए कुमार से भी बात करेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्शन में ट्रंप, फेंटेनाइल को लेकर कनाडा-मैक्सिको और चीन पर लगाया टैरिफ
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 February 2025 at 13:19 IST