sb.scorecardresearch

Published 14:11 IST, September 23rd 2024

समाज को नई दिशा देने के प्रयास को गति देंगे सैनिक स्कूल, राजनाथ सिंह का बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को विश्वास जताया कि सैनिक स्कूल समाज को नई दिशा देने के प्रयास को नई गति देने का काम करेंगे।उन्होंने कहा कि ये स्कूल अपने विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति व साहस जैसे मूल्य भरते हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Defence Minister Rajnath Singh
Defence Minister Rajnath Singh | Image: ANI

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को विश्वास जताया कि सैनिक स्कूल समाज को नई दिशा देने के प्रयास को नई गति देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ये स्कूल अपने विद्यार्थियों में अनुशासन, देशभक्ति व साहस जैसे मूल्य भरते हैं।

सिंह यहां श्री भवानी निकेतन सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा,‘‘सैनिक स्कूल विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी जानकारी ही नहीं देते बल्कि विद्यार्थियों में मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता, मूल्यों का समावेश कराने की भी कोशिश करते हैं। अनुशासन, देशभक्ति व साहस जैसे मूल्य सैनिक स्कूल अपने विद्यार्थियों में भरते हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘इन मूल्यों के कारण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का जो सर्वांगीण विकास होता है वह उन्हें देश को आगे ले जाने के लिए स्वाभाविक रूप से प्रेरित करता है।’’ राजनाथ सिंह ने कहा,‘‘आज जब हम नई शिक्षा नीति के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं, सैनिक स्कूल इस प्रयास को नई गति देने का काम करेंगे।’’

इससे पहले राजनाथ सिंह ने नवस्थापित स्कूल में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: Chess Olympiad: शतरंज के चैंपियनों ने रोहित शर्मा के स्टाइल में मनाया जश्न, दिल जीत रहा ये VIDEO

Updated 14:11 IST, September 23rd 2024