Published 13:28 IST, September 23rd 2024
Chess Olympiad: शतरंज के चैंपियनों ने रोहित शर्मा के स्टाइल में मनाया जश्न, दिल जीत रहा ये VIDEO
Chess Olympiad: शतरंज ओलंपियाड में डबल गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा के स्टाइल में जश्न मनाया।
45th Chess Olympiad India Double Gold Medal: भारत के शतरंज खिलाड़ियों ने देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। भारतीय टीम ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) शतरंज ओलंपियाड में डबल गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें टीम इंडिया के महिला और पुरुष खिलाड़ी स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा के स्टाइल में जश्न मनाते दिख रहे हैं।
रोहित शर्मा के स्टाइल में मनाया जश्न
भारत ने जब इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था तब कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वो 'स्लो मोशन' में कप लेकर अपने साथी खिलाड़ियों के पास स्टेज पर पहुंचे थे। ठीक उसी अंदाज में शतरंज ओलंपियाड में डबल गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी ने किया। ये वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है।
शतरंज के चैंपियंस को पीएम मोदी ने दी बधाई
बता दें कि शतरंज ओलंपियाड में डबल गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा, ''भारत की ऐतिहासिक जीत, हमारे शतरंज दल ने 45वां FIDE शतरंज ओलंपियाड जीता। शतरंज ओलंपियाड में भारत ने ओपन और महिला वर्ग दोनों में गोल्ड जीता है। हमारी अविश्वसनीय पुरुष और महिला शतरंज टीमों को बधाई। यह उल्लेखनीय उपलब्धि भारत के खेल पथ में एक नए अध्याय का प्रतीक है। यह सफलता शतरंज प्रेमियों की पीढ़ियों को खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करे।
शतरंज ओलंपियाड में डबल गोल्ड मेडल
भारत की पुरुष टीम ने रविवार, 22 सितंबर को बुडापेस्ट में शतरंज ओलंपियाड में अपना पहला स्वर्ण पदक जीतने के लिए स्लोवेनिया पर शानदार जीत दर्ज की। गुकेश डोमराजू और अर्जुन एरिगैसी ने अपने-अपने राउंड 11 में प्रभावशाली जीत दर्ज की और भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाया। भारत ने बुडापेस्ट में दोहरी स्वर्ण सफलता का जश्न मनाया क्योंकि हरिका द्रोणावल्ली, आर वैशाली, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल और तानिया सचदेव की भारतीय महिला टीम ने राउंड 11 में अजरबैजान को हराया।
दिव्या देशमुख ने राउंड 11 में गोव्हर बेयदुल्यायेवा को हराकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। भारत की महिला टीम ने अजरबैजान को 3.5-0.5 से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसमें हरिका द्रोणावल्ली ने गुने मम्मादज़ादा को हराया और वंतिका अग्रवाल ने राउंड 11 में खानिम बालाजायेवा को हराया। उलविया फतालिएवा आर वैशाली के खिलाफ ड्रॉ करने में सफल रही, लेकिन इससे भारत की बढ़त पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
Updated 13:28 IST, September 23rd 2024