अपडेटेड 23 April 2025 at 17:23 IST

Pahalgam: पहलगाम हमले पर राजनाथ सिंह की दो टूक- आतंकी ही नहीं, परदे के पीछे बैठकर साजिश रचने वालों को भी मिलेगा करारा जवाब

राजनाथ सिंह ने पहलागाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि धर्म को निशाना बनाते हुए, आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में, हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है।

Follow : Google News Icon  
Rajnath Singh, Pahalgam Terror Attack
Defence Minister Rajnath Singh warns terror perpetrators of Pahalgam terror attack | Image: ANI

Pahalgam Terrorist Attack: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलागाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि पहलगाम में, धर्म को निशाना बनाते हुए, आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में, हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने, हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। सबसे पहले मैं, उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं, भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा, कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी zero tolerance की नीति है। भारत का एक-एक नागरिक, इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। मैं इस मंच से, देशवासियों को आश्वस्त करता हूं, कि घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी और उपयुक्त होगा। और हम सिर्फ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया हैI हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर, हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं।

जिम्मेदार लोगों को जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा- रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता, और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों  से डराया नहीं जा सकता। ऐसी हरकतों का जवाब, इसके जिम्मेदार लोगों को, आने वाले कुछ ही समय में जोरदार तरीके से नजर आएगा।

Advertisement

पहलगाम में कायराना आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 20 लोग घायल है। इस हमले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है। आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को धर्म देखकर निशाना बनाया और मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने गोली मारने से पहले पुरुषों की पैंट उतरवाई, उनका प्राइवेट पार्ट चेक किया ताकि इस बात की तसल्‍ली से पुष्टि कर सकें कि वो जिसे मार रहे हैं वो हिंदू ही है। नाम पूछने और हाथ में कलावा देखने के बाद भी आतंकियों ने ऐसा किया। टूरिस्टों को शुरू में पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है, क्योंकि हमलावर सेना की वर्दी पहने हुए थे और मास्क लगाए हुए थे। आतंकियों ने लोगों से कलमा भी पढ़वाया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: हिंदू है? कंफर्म करने के लिए पुरुषों के उतरवाए पैंट, प्राइवेट पार्ट किया चेक फिर मार दी गोली; पहलगाम आतंकी हमले में खुलासा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 23 April 2025 at 17:23 IST