अपडेटेड 1 March 2024 at 22:13 IST
'हिमाचली अस्मिता की मशाल थामने वाले गद्दार हो गए और...', बागी विधायक राजेंद्र राणा का इशारा किधर?
Himachal Pradesh News: कांग्रेस के बागी विधायक राजिंदर सिंह राणा ने सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है।
- भारत
- 2 min read

Himachal Pradesh News: कांग्रेस के बागी विधायक राजिंदर सिंह राणा ने इशारों-इशारों में सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए सुक्खू सरकार के कैबिनेट निर्णय पर सवाल खड़ा किया है।
आपको बता दें कि सुक्खू सरकार ने विक्रमादित्य के खास नंदलाल को कैबिनेट रैंक देने का फैसला लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह पोस्ट उसी निर्णय को लेकर फेसबुक पर डाला गया है।
राजिंदर राणा ने क्या लिखा?
राजिंदर राणा ने लिखा- 'वाह रे व्यवस्था परिवर्तन! हिमाचली अस्मिता की मशाल थामने वाले गद्दार हो गए। बाहरी प्रत्याशी प्रदेश पर थोपने वाले साध हो गए। युवाओं की आवाज बुलंद करने वाले गद्दार हो गए और युवाओं को धोखा देने वाले साध हो गए। कौन साध है, कौन गद्दार, फैसला करेगा जन दरबार।'
विक्रमादित्य के करीबी को कैबिनेट रैंक
इससे पहले हिमाचल में सुक्खू सरकार की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। विक्रमादित्य के करीबी नंदलाल को कैबिनेट में जगह दी गई। इसके बाद हिमाचल में सियासी पारा और भी ज्यादा हाई हो गया है।
Advertisement
ये है पूरा मामला
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में अपने छह विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद राज्य सरकार पर मंडराये खतरे को टालने के लिए बुधवार को कवायद शुरू की और पार्टी आलाकमान द्वारा भेजे गए तीन पर्यवेक्षकों ने शिमला में बैठकों का सिलसिला आरंभ किया।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की पेशकश करके पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दीं। वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 विधायकों को निलंबित कर दिया। आपको बता दें कि राजिंदर राणा कांग्रेस के उन्हीं 6 निलंबित विधायकों में से एक हैं, जिन्हें बागी बताया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 21:01 IST