Published 13:48 IST, October 18th 2024
राजस्थान: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीट कर हत्या, चार आरोपी हिरासत में
Rajasthan News: राजस्थान के नीम का थाना जिले के पाटन थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बुधवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
Rajasthan News: राजस्थान के नीम का थाना जिले के पाटन थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बुधवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक (नीम का थाना सर्किल) अनुज डाल ने बताया कि बुधवार रात मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बानसुर निवासी मुकेश कुमार मीणा (25) को बेहोशी की हालत में पाया जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।
छह नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाल ने बताया कि इस संबंध में मृतक की बहन की ओर से छह नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने बताया कि चार आरोपियों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मारपीट से मौत होने की जानकारी सामने आयी है लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, ‘‘मुकेश टेंट लगाने का काम करता था और एक साल पहले उसकी मुलाकात उसके गांव से दो किलोमीटर दूर रावत माजरा गांव की रहने वाली एक युवती से हुई थी। वह उसी से मिलने गया था।’’
यह भी पढ़ें: R Bharat Summit: इजरायल ने ईरान पर अबतक क्यों नहीं किया पलटवार? अमेरिका बड़ी वजह- जीडी बख्शी का जवाब
Updated 13:48 IST, October 18th 2024