Published 12:25 IST, October 18th 2024
R Bharat Summit: इजरायल ने ईरान पर अबतक क्यों नहीं किया पलटवार? अमेरिका बड़ी वजह- जीडी बख्शी का जवाब
'राष्ट्र सर्वोपरि' सम्मेलन के मंच पर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने इजरायल के ईरान पर पलटवार नहीं करने के पीछे का कारण बताया।
GD Bakshi in Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'राष्ट्र सर्वोपरि' सम्मेलन के मंच पर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 'युद्ध के साइड इफेक्ट्स' पर अपनी विचार रखे। इस मौके पर उन्होंने रिपब्लिक भारत के मंच पर इजरायल ने ईरान पर अब तक क्यों नहीं पलटवार किया इसका जवाब दिया।
मेजर जनरल जीडी बख्शी ने इजरायल के पलटवार नहीं करने के पीछे का कारण अमेरिका और इजरायल के बीच चल रही रस्साकस्सी को बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि इजरायल और ईरान के बीच अमेरिका का क्या रोल है।
इजरायल ने अबतक क्यों नहीं किया पलटवार?
इजरायल ने ईरान पर अबतक क्यों नहीं किया पलटवार? इसके जवाब में मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा, 'जहां तक पलटवार का सवाल है ये (इजरायल) बहुत खूंखार देश है। पलक भी नहीं झपकती और ऐसी करारी मार लगाते हैं कि दुनिया देखती रह जाती है। इसके पीछा का कारण अमेरिका और इजरायल के बीच की चल रही रस्साकस्सी है। अमेरिका में पांच नवंबर को चुनाव है। ऐसे में जो बाइडेन बिल्कुल नहीं चाहते कि चुनाव से पहले पूरी दुनिया में बवाल मच जाए और पेट्रोल की कीमत 100 डॉलर पार कर जाए क्योंकि यह चुनावी तौर पर उनके लिए विनाशकारी होगा।'
‘वोट बैंक के लिए…’
जीडी बख्शी ने आगे कहा, 'अमेरिका में एक मुस्लिम अमेरिकंस की costituency है, जिन्होंने हाल ही में गदर किया था। वह कमला हैरिस के कैप्टिव वोट बैंक हैं। ऐसे में बाइडन चाहते हैं कि यह वोट बैंक हमें मिले। लेकिन अगर देखा जाता है कि अमेरिका इजरायल को ईरान पर हमला करने के लिए पूरा समर्थन दे रहा है तो ये वोट बैंक गया। अगर समर्थन नहीं देते तो यहूदी वोट बैंक गया।'
'अमेरिका इजरायल का बचाव करेगा लेकिन हमले…'
इजरायल पर हमला होते ही अमेरिका ने खुलेआम समर्थन दिया कि अगर ईरान कि एक भी मिसाइल इजरायल पर आती है तो हम जवाब देने को तैयार हैं, इसके पीछे क्या संदेश था? इसके जवाब में जीडी बख्शी ने कहा, 'अमेरिका का कहना है कि वो इजरायल का बचाव करेगा। हम रक्षात्मक समर्थन देंगे लेकिन हमले में शरीक नहीं होंगे। इजरायल ने ईरान पर अबतक पलटवार इसलिए नहीं किया क्योंकि इजरायल को अमेरिका का सहयोग चाहिए। इजरायल अमेरिका के समर्थन के बिना नहीं कर सकता।'
यह भी पढ़ें: दुनिया में परमाणु हमले का खतरा है? इजरायल का डिजिटल स्ट्राइक 3rd विश्व युद्ध का संकेत- जीडी बख्शी
Updated 13:18 IST, October 18th 2024