अपडेटेड 5 June 2025 at 10:15 IST
जोधपुर में प्रतापनगर के एक निजी स्कूल के परिसर में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक टीचर के पति और भाई ने स्कूल के डायरेक्टर को अकेले में महिला शिक्षक के साथ पाकर हमला कर दिया। मामला इतना बड़ गया कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
पुलिस उप निरीक्षक देवाराम के मुताबिक, गर्मियों की छुट्टियों के बावजूद स्कूल के डायरेक्टर ने नए सत्र के एडमिशन और समर कैंप की तैयारियों को लेकर टीचर को स्कूल बुलाया था। लेकिन बाद में पता चला कि उस वक्त स्कूल में केवल यही दो लोग थे।
कुछ देर बाद शिक्षिका का पति और भाई स्कूल पहुंचे और दोनों को अकेला देखकर भड़क उठे। उन्होंने संचालक को कार्यालय में पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, संचालक के कपड़े भी फाड़ दिए गए। शोर सुनकर आसपास के लोग स्कूल में पहुंचे और स्थिति को शांत करने की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों शिक्षिका के पति और भाई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई है।
हालांकि, शिक्षिका ने अपने पति और भाई के खिलाफ धक्का-मुक्की और उत्पीड़न की लिखित शिकायत दी है। पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है, मामले में फिलहाल FIR नहीं की गई है। यह घटना न सिर्फ निजी जीवन और पेशेवर जिम्मेदारियों के टकराव को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि किस तरह गलतफहमियों से परिस्थितियां हिंसक रूप ले सकती हैं। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 10:13 IST