अपडेटेड 6 May 2024 at 21:28 IST

स्कूलों में फोन लाने पर बैन, अब शिक्षकों के पास मोबाइल मिला तो हो सकती है कार्रवाई

Mobile Ban in Schools: स्कूलों में अब मोबाइल फोन बैन हो जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि टीचर स्कूल में फोन लेकर गए तो कार्रवाई होगी।

Follow : Google News Icon  
32 candidates disqualified from HS examination in Bengal for taking mobile phones inside exam center
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI/representative

Mobile Ban in Schools: स्कूलों में अब मोबाइल फोन बैन हो जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि कोई भी टीचर स्कूल के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। मोबाइल के कारण टीचर पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पाते हैं।

'सारा दिन टीचर फोन में क्या देखते रहते हैं'

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- 'स्कूलों में शिक्षक पूरा दिन पता नहीं फोन पर क्या-क्या देखते रहते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर नुकसान होता है। इसलिए अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल फोन को पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा।'

शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये फैसले शिक्षा में सुधार लाने के लिए लिए जा रहे हैं। टीचर अपना फोन तो ले जाते हैं, लेकिन उसपर शेयर मार्केट देखते रहते हैं या सोशल मीडिया पर समय बिताते रहते हैं। इन सबके कारण स्कूल और शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए इन सभी आदेशों की पालना आज से शुरू कर दी गई है। अगर शिक्षक इन बातों को नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

इमरजेंसी में क्या करेंगे शिक्षक?

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के लिए किसी इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए कहा कि स्कूल में अब केवल प्रिंसिपल का फोन खुला रहेगा ताकि अगर कोई इमरजेंसी आती है तो उनसे प्रिंसपल के फोन के जरिए बात की जा सके। उन्होंने कहा कि इस फैसले से बच्चों की शिक्षा पर जो बुरा प्रभाव पड़ रहा है, उससे बचाव होगा।

Advertisement

पूजा-नमाज को लेकर क्या बोले शिक्षा मंत्री?

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हमने स्कूलों का वातावरण ठीक करने के लिए ये भी आदेश दिया है कि कोई भी शिक्षक पूजा के नाम पर या नमाज के नाम पर स्कूल छोड़कर न जाए। अगर उसे जाना है तो छुट्टी लेकर जाए और लिखित में आवेदन देकर जाए। अगर कोई पूजा या नमाज के नाम पर स्कूल छोड़कर जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः 'मोदी हटाओ की तड़प इसलिए है...', कांग्रेस पर आचार्य प्रमोद का बड़ा हमला; बोले- मुझे तरस आता है

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 May 2024 at 17:26 IST