sb.scorecardresearch

Published 14:07 IST, September 10th 2024

Rajasthan: राज्य के 6 जिलों में हुई भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे के दौरान दौसा व करौली सहित छह जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कई जगह पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajasthan news in hindi Heavy rain in 6 districts of the state
Rajasthan news in hindi Heavy rain in 6 districts of the state | Image: PTI (Representational Image)

राजस्थान में बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे के दौरान दौसा व करौली सहित छह जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कई जगह पर भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह तक की चौबीस घंटे की अवधि में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान दौसा, करौली, सिरोही, डूंगरपुर, बारां व सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है।

पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश…

सबसे अधिक बारिश की बात की जाए तो फलोज (डूंगरपुर) में 100 मिलीमीटर, चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) में 94 मिलीमीटर व रानीवाड़ा, जालौर में 59.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अनुसार एक नए दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह अगले तीन-चार दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें - इन्फ्लुएंसर की काली करतूतों की खुली पोल, लगा रेप और हिंसा का आरोप

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:07 IST, September 10th 2024