अपडेटेड 10 September 2024 at 12:22 IST
गला घोंटा, बेहोश होने पर भी किया रेप, फिर कहता- मुझे मजा आया,इन्फ्लुएंसर की काली करतूतों की खुली पोल
Andrew Tate: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट पर दो महिलाओं ने ‘रेप’ और ‘गला घोंटने’ का आरोप लगाया है। टेट पहले से ही हिरासत में है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Andrew Tate: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट के नए कारनामे सामने आ गए हैं। और इस बार जो आरोप टेट पर लगे हैं, वो काफी शर्मनाक और झकझोर कर रख देने वाले हैं। एंड्रयू टेट और उसका भाई ट्रिस्टन पहले से ही रोमानिया में कम उम्र के लोगों की तस्करी और यौन शोषण के आरोप में हिरासत में है, ऐसे में अब दो महिलाओं ने इन्फ्लुएंसर के ऊपर ‘रेप’ और ‘गला घोंटने’ का आरोप लगाया है।
इन दो महिलाओं ने बीबीसी से बातचीत में अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में विस्तार से बताया जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाएगी। उनमें से एक महिला ने बताया कि कैसे एंड्रयू टेट ने उसे देखकर कहा था कि वो उसका रेप करे या नहीं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एंड्रयू टेट पर रेप का आरोप
पहली महिला ने खुलासा किया कि वो 2013 में टेट को डेट कर रही थी, तब उसके हाथों उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा। उसने अपने बयान में बताया कि कैसे टेट ने उसकी तरफ देखा और उससे कहा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे तुम्हारा रेप करना चाहिए या नहीं’। ये तबकी बात है जब एंड्रयू ल्यूटन में रह रहा था।
उसने आगे बताया- “उसने मुझे किस करना शुरू कर दिया और उसने बस छत की ओर देखा और कहा, ‘मैं सिर्फ ये बात सोच रहा हूं कि मुझे तुम्हारा बलात्कार करना चाहिए या नहीं’। अचानक उसने मेरा गला पकड़ लिया, मुझे बिस्तर के पीछे पटक दिया और बहुत जोर से मेरा गला घोंटने लगा”।
Advertisement
"बेहोश हो गई फिर भी करता रहा रेप"
इतना ही नहीं, महिला ने ये भी दावा किया कि कैसे टेट ने इस घटना के बाद उसे वोइस नोट भेजा जिसमें उसने कहा- ‘जितना तुम्हें पसंद नहीं आया, मुझे उतना ही मजा आ रहा था’। साथ ही उसने एक मैसेज भी भेजा जिसमें लिखा था- ‘मुझे तुम्हारा रेप करना पसंद आया’।
दूसरी महिला ने खुलासा किया कि वो 2014 में टेट से मिली थी जब सेक्स के दौरान वो बेहोश हो गई। उसने बताया कि कैसे वो डर गई थी और उसे सास भी नहीं आ रही थी। उसने आगे कहा कि उसके बेहोश होने के बाद भी टेट उसके साथ बिना रुके रेप करता रहा।
Advertisement
इन दोनों के अलावा और भी कई महिलाओं ने एंड्रयू टेट पर इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, 2023 में एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि उनके नेचर में ही नहीं है किसी को चोट पहुंचाना।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 September 2024 at 12:22 IST