अपडेटेड 31 October 2024 at 07:52 IST
जोधपुरः 'महिला को 6 टुकड़ों में काटकर...' कन्हैयालाल जैसी जघन्य हत्या, हिरासत में आरोपी गुलामुद्दीन
राजस्थान के जोधपुर में एक महिला की बेरहमी हत्या कर उसके शव को टूकड़ों-टूकड़ों में काटकर जमीन में गाड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
- भारत
- 3 min read

राजस्थान के जोधपुर में कन्हैयालाल जैसी जघन्य हत्याकांड को एक बार फिर दोहराया गया है। यहां एक महिला की बेरहमी हत्या कर उसके शव को टूकड़ों-टूकड़ों में काटकर जमीन में गाड़ दिया। इस सनसनी खेज घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को हिरासत में ले ली है।
ब्यूटीशियन का काम करती थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला ब्यूटीशियन का काम करती थी, इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का भी व्यवसाय करती थी। आरोपी ने 50 साल की महिला की हत्याकर उसके शव को 6 टुकड़ों में काट दिया। फिर एक बोरा में डालकर उसे 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया था। दिवाली से ठीक पहले इस सनसनी खेज घटना ने एक बार फिर उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की याद ताज कर दी।
परिवार ने दर्ज कराई थी गुमशुदा की रिपोर्ट
सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सरदारपुर क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय अनीता चौधरी की गुमशुदा की रिपोर्ट में परिजनों ने गत 27 अक्टूबर को सरदारपुरा थाने में लिखवाई थी। पुलिस ने जब महिला को लेकर खोजबीन शुरू की तो CCTV फुटेज में एक टैक्सी में बैठकर महिला जाती नजर आई। फिर पुलिस ने नंबरों के आधार पर टैक्सी ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया। टैक्सी चालक ने बताया कि महिला को उसने गांगाणा क्षेत्र में छोड़ा था।
गुलामुद्दीन ने घर के सामने ही गड्ढे में गाड़ा था शव
पुलिस टैक्सी ड्राइवर को लेकर गांगाणा पहुंची। जांच में पुलिस के सामने यह बात सामने आई कि जिस घर पर टैक्सी ड्राइवर लेकर गया। वह महिला की ब्यूटी पार्लर की दुकान के पास ही रफू की दुकान संचालित करने वाले गुलामुद्दीन का मकान था। पुलिस ने जब गुलामुद्दीन के बारे में पूछा तो यह पता चला कि गुलामुद्दीन घर पर नहीं है। पुलिस को शक हुआ और परिजनों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो गुलामुद्दीन के परिवार के लोगों ने बताया कि महिला की हत्या करके उसका शव घर के सामने ही 10 फीट गहरे गड्ढे़ में छ्पाि के रखा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को हिरासत में ले लिया।
Advertisement
गुलामुद्दीन को भाई की तरह मानती थी मम्मी-मृतक का बेटा
वहीं, घटना के संबंध में मृतक महिला के बेटे ने बताया कि मम्मी को विश्वास में लेकर गुलामुद्दीन और उसके परिवार के लोगों ने घर पर बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी। पिछले कई दशकों से गुलामुद्दीन से पारिवारिक रिश्ता है और गुलामुद्दीन को उसकी मम्मी अपना भाई मानती थी। मगर उसने रिश्ते को तार-तार कर दिया। सपने में भी नहीं सोचा था कि मम्मी जिसको अपनी भाई मानती थी वो इंसान उनकी इतनी बेरहमी से हत्याकर देगा।
ग्राइंडर से शव के टूकड़े करने की आशंका
फिलहाल पुलिस ने शव को गड्ढे बरामद कर लिया है। आरोपी गुलामुद्दीन ने JCB से करीब 10 फीट का गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया था। पुलिस ने महिला के शव को एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार महिला का गला दोनों हाथ और दोनों पैर काटे गए और जिस सफाई से यह कटे गया है उसको देखकर लगता है कि ग्राइंडर से उसके शरीर के टुकड़े किए गए हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 October 2024 at 07:23 IST