अपडेटेड 30 October 2024 at 23:46 IST

'सनातन पर प्रहार करने वाला स्वयं के विनाश का काम करेगा', अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान बोले CM योगी

UP Diwali 2024: दिवाली के भव्य महोत्सव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन पर प्रहार करने वाला स्वयं के विनाश का काम करेगा।

Follow : Google News Icon  
Yogi Adityanath
Yogi Adityanath | Image: X

राम की नगरी अयोध्या दीपों की जगमगाहट से रोशन हो रही है। लाखों दीपों की रोशनी के बीच अयोध्या ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। दीपावली के इस जश्न के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो सनातन पर प्रहार करगा वो स्वयं ही विनाश का काम करेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "दीपोत्सव का यह भव्य और दिव्य आयोजन आज पूरी दुनिया देख रही है... मैं इस अवसर पर सबको हृदय से बधाई देता हूं... सनातन धर्म दुनिया का सबसे प्राचीनतम मानवता का धर्म है। जियो और जीने दो की प्रेरणा देने वाला धर्म है... वे ताकतें जो आज भारत को कमजोर करना चाहती हैं, वे समाज को बांटने का काम उसी रूप में कर रहे हैं जैसे कभी त्रेतायुग में रावण और उसके अनुयायी कर रहे थे... कोई जाती के नाम पर, कोई क्षेत्र के नाम पर, कोई भाषा के नाम पर, कोई परिवार के नाम पर, समाज को बांटने का प्रयास कर रहा है, उसके माध्यम से राष्ट्र की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है। ये दीपोत्सव हम सभी को एक नई प्रेरणा देने का एक नया अवसर है।"

सीएम योगी ने कहा, "याद करिए आज से 8 साल पूर्व, जब हम पहली बार आए थे। सब लोग ये ही कहते थे कि योगी जी एक काम करो मंदिर कर निर्माण करो। इस ऐतिहासिक दिन की सभी को शुभकामनाएं। दीप-उत्सव का यह आठवां संस्करण है। जब दुनिया कोरोना से जूझ रही थी, तब पीएम मोदी अयोध्या आए और मंदिर का काम शुरू किया और यह अयोध्या के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष है। 500 साल का इंतजार खत्म हुआ।"

अपने रास्ते पर चलते रहे तो सफलता आपके पास आएगी: CM योगी

सीएम योगी ने आगे कहा कि राम ने लोगों को संदेश दिया है कि अगर आप अपने रास्ते पर चलते रहे तो सफलता आपके पास आएगी। 2017 से पहले बिजली नहीं थी, अब हालत देखो। जो लोग मंदिर पर सवाल उठा रहे थे, वे सनातन धर्म पर सवाल उठा रहे थे। सनातन के जितने रोड़े हैं उन्हें खत्म किए बिना हम रुकेंगे नहीं।

Advertisement

सनातन ने सबको गले लगाया: CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया...जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है।"

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 23:46 IST