Updated April 25th, 2024 at 15:19 IST

Rajasthan: जैसलमेर में एयरफोर्स का टोही विमान क्रैश हुआ, दूर तक फैला मलबा...कोई जनहानि नहीं

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का एक टोही प्लेन क्रैश हो गया है। जानकारी मिली है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जां

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हुआ। | Image:Republic
Advertisement

Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का एक टोही प्लेन क्रैश हो गया है। जानकारी मिली है कि वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच की जा रही है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि से इनकार किया गया है। एयरफोर्स के मुताबिक, ये रिमोटली पायलेटेड प्लेन था, जो नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था।

जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर के सिपला ग्राम पंचायत की बालों की ढाणी के पास टोही प्लेन क्रैश हुआ है। विमान का मलबा दूर तक फैला हुआ था। हालांकि गनीमत ये रही कि टोही विमान सुनसान इलाके में जाकर गिरा था। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर खुहड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की गई।

Advertisement

'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' के आदेश

वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच 'X' पर लिखा, 'भारतीय वायु सेना का रिमोटली पायलेटेड एयरक्राफ्ट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आज जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।' वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए 'कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी' का आदेश दिया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: माशूका के दिल में अब कोई और...खौल उठा अजय का खून, कर दिया कत्ल

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 11:03 IST

Whatsapp logo