sb.scorecardresearch

Published 22:31 IST, October 5th 2024

'राजस्थान सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए', बोले CM भजनलाल

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Bhajanlal Sharma
Bhajanlal Sharma | Image: PTI

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और किसानों की समृद्धि से ही विकसित एवं समृद्ध राजस्थान का सपना साकार होगा।

शर्मा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी किए जाने से संबंधित कार्यक्रम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। अधिकारियों के अनुसार इस किस्त के तहत राजस्थान के किसानों को 1546 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।

सरकार ने किसान कल्याण की दिशा में कई कदम उठाए

आधिकारिक बयान के अनुसार इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने भी किसान कल्याण की दिशा में कई कदम उठाए क्योंकि किसानों की समृद्धि से ही विकसित एवं खुशहाल राजस्थान का सपना साकार होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत छह हजार रुपये के अतिरिक्त मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसी तरह राज्य में गेहूं के 2,275 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के ऊपर 125 रुपये का बोनस प्रदान करके 2,400 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीद की गई है। राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ भी मुख्यमंत्री आवास से इस कार्यक्रम से जुड़े।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी 

इसके अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शनिवार को जारी की गई 18वीं किस्त के माध्यम से राजस्थान के 70 लाख 36 हजार 501 किसानों को कुल 1546.6 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 'कोई भी दौर हो कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता', कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, बताया लूट और फरेब का पैकेज

Updated 22:31 IST, October 5th 2024