अपडेटेड 9 July 2025 at 15:36 IST
BIG BREAKING: राजस्थान के चुरू में सेना का विमान क्रैश, हादसे में पायलट समेत 2 की मौत
Fighter Plane Crashed: राजस्थान के चूरू में बड़ा हादसा हो गया है। रतनगढ़ के भानुदा गांव में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। हादसे में पायलट की मौत हो गई है।
- भारत
- 3 min read

Rajasthan Fighter Plane Crash: राजस्थान के चूरू में बड़ा हादसा हो गया है। रतनगढ़ के भानुदा गांव में एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। हादसे में पायलट की मौत हो गई है। चुरू जिले में भारतीय वायुसेना (IAF) का एक फाइटर जेट बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। प्लेन के मलबे से पायलट का शव बरामद कर लिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि आसमान से तेज आवाज के बाद खेतों में आग की लपटें और धुआं उठता देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने अपनी ओर से भी आग को बुझाने की कोशिश की। प्लेन के मलबे के पास से पायलट का शव बरामद हुआ है। हादसे में पायलट समेत 2 की मौत
IAF का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश
रक्षा सूत्रों ने हादसे की पुष्टि करते हुआ बताया कि भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान राजस्थान के चुरू जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
हादसे का वीडियो आया सामने
हादसे का वीडियो सामने आया है, जो काफी भयावह है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन क्रैश होने के बाद उसमें आग लग गई। आग काफी भयावह है। पूरे इलाके में धुआं का गुब्बार नजर आ रहा है। फाइटर प्लेन जलकर खाक हो गया है। इसका मलबा कई जगह पर बिखरा हुआ है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है।
Advertisement
दोनों पायलट के शव बरामद
विमान ने सूरतगढ़ वायुसेना अड्डे से दो पायलटों के साथ उड़ान भरी थी। चुरू एसपी ने बताया कि फाइटर प्लेन क्रैश होकर एक पेड़ गिरा, जिससे पेड़ भी पूरी तरह जल गया। घटनास्थल से दोनों पायलटों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि
तीन महीने पहले, अप्रैल में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक दो सीटों वाला जगुआर विमान जामनगर एयरफील्ड से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक रात्रि मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में एक पाटलट की मौत हो गई थी।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 13:43 IST