अपडेटेड 9 July 2025 at 11:53 IST
Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, ब्रिज टूटा और नदी में समा गईं कई गाड़ियां, 6 की मौत; VIDEO
गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा हुआ है। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना पुल टूट गया है।
- भारत
- 2 min read
Vadodara Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज ढह गया, जिससे कई वाहन नदी में जा गिरे। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त पुल पर कई गाड़ियां थीं जो नदी में बह गईं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
चार लोगों को बचाया गया- पुलिस निरीक्षक
पड़ारा पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुल का एक हिस्सा ढहा- SP गौरव जसानी
वहीं आणंद SP गौरव जसानी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा ढह गया है। तीन-चार वाहन नदी में गिर गए हैं। बचाव अभियान जारी है।'
Advertisement
टूटे पुल पर लटका आधा टैंकर
हादसे के बाद सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गंभीरा नदी पर बने पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह चुका है। घटनास्थल पर एक टैंकर आधा लटकता हुआ नजर आ रहा है, जबकि पुल के दूसरी ओर एक बाइक भी फंसी हुई दिखाई देती है। पुलिस के मुताबिक, पुल के गिरने से एक ट्रक, दो कारों समेत कई वाहन नदी में गिर गए हैं।
हादसे की जांच के लिए भेजी गईं विशेषज्ञों की टीम
फिलहाल गंभीरा पुल के ढहने के पीछे का कारण सामने नहीं आया है। सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने कहा, 'हमें गंभीरा पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है।' इसकी जांच की जा रही है।
Advertisement
यह भी पढ़ें: निरहुआ का उद्धव और राज ठाकरे को खुला चैलेंज, सीना ठोककर कहा- दम है तो मुझे महाराष्ट्र से बाहर करके दिखाओ
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 10:30 IST