अपडेटेड 21 February 2024 at 20:06 IST

Rajasthan News:भजनलाल सरकार के फैसले ने सबको चौंकाया, अब सरपट नहीं दौड़ेगा CM का काफिला, जानिए क्यों

Rajasthan News: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने बड़ा आदेश जारी किया है, जिसमें जनता को बड़ी राहत दी गई है।

Follow : Google News Icon  
Bhajanlal Sharma
भजनलाल शर्मा | Image: PTI

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब ट्रैफिक में आम आदमी की तरह चलेंगे और लाल बत्ती पर भी रूकेंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह फैसला अति विशिष्ट लोगों की आवाजाही के दौरान बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से आमजन को राहत दिलाने और जाम में गंभीर मरीजों को परेशानी से बचाने के लिये लिया है।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अति विशिष्ट लोगों की आवाजाही के दौरान आम आदमी और गंभीर रोगियों को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को यह निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू को इस फैसले के संबंध में निर्देश दिये। हालांकि, मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया सुरक्षा घेरा यथावत जारी रहेगा।

Advertisement

पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री को प्रदान की गई सुरक्षा कवर में कोई बदलाव नहीं होगा। अति विशिष्ट व्यक्ति की आवाजाही के दौरान नयी व्यवस्था का निर्णय आम लोगों और मरीजों को होने वाली यातायात समस्याओं के मद्देनजर लिया गया है।"

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'संदेशखाली में ममता नहीं शाहजहां शेख की सरकार चलती है, वहां हिंदू महिलाओं के साथ यौन शोषण की छूट थी'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 21 February 2024 at 18:39 IST