अपडेटेड 19 June 2025 at 10:17 IST
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित कटी घाटी के मशहूर गोल्डन वाटर पार्क में रविवार को मस्ती का माहौल मातम में बदल गया। यहां 9 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान नमन के रूप में हुई है, जो अपने पिता गुर्जर सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गर्मी की छुट्टियों का मजा लेने आया था। शाम के समय जब नमन वाटर पार्क के पूल में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।
परिजनों के मुताबिक, काफी देर तक नमन दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। जब स्विमिंग पूल में झांका गया, तो नमन बेसुध हालत में पानी में पड़ा मिला। आनन-फानन में उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार का गुस्सा फुट पड़ा।
अस्पताल के बाहर परिजनों ने वाटर पार्क प्रबंधन की घोर लापरवाही पर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि पार्क में न तो कोई तैराक प्रशिक्षक था, न ही आपातकालीन मेडिकल सुविधा उपलब्ध थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बच्चे के डूबने के बाद भी वाटर पार्क में डीजे चलता रहा और न कोई अनाउंसमेंट हुआ, न ही अन्य लोगों को सूचित किया गया।
पार्क के कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का आरोप
परिजनों ने यह भी बताया कि जब उन्होंने लापरवाही को लेकर सवाल उठाए, तो पार्क के कर्मचारियों ने न केवल उन्हें अनदेखा किया, बल्कि बदसलूकी भी की। मामला बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने के बाद परिजनों को धरना खत्म करने के लिए राजी किया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर वाटर पार्क प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि महंगे टिकट के बावजूद इस तरह के वाटर पार्कों में सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं हो रहा? सदर थाने के एएसआई रूप चंद ने बताया- बच्चे के स्विमिंग पूल में डूबने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
पब्लिश्ड 19 June 2025 at 10:17 IST