अपडेटेड 26 January 2026 at 08:29 IST
गणतंत्र दिवस पर कुछ होने वाला था? ठीक एक दिन पहले राजस्थान से पकड़ा गया 10,000 KG विस्फोटक; सुलेमान खान गिरफ्तार
राजस्थान के नागौर में गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस ने 10 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया। थांवला थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने शनिवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
- भारत
- 2 min read

राजस्थान के नागौर में गणतंत्र दिवस से पूर्व पुलिस ने 10 हजार किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया। थांवला थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (DST) ने शनिवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ग्राम सरहद हरसौर में स्थिति एक खेत में बने मकान (फार्महाउस) पर दबिश देकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने 58 वर्षीय आरोपी सुलेमान खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी इसी क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी सुलेमान ने यह भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री अपने खेत में बने एक मकान में छिपाकर रखी थी। लंबे समय से पुलिस को इलाके में अवैध विस्फोटकों की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर DST और नागौर पुलिस की टीम ने हरसौर गांव में दबिश दी, जहां तलाशी के दौरान अमोनियम नाइट्रेट के कई कट्टे बरामद किए गए। जब्त की गई सामग्री इतनी अधिक मात्रा में थी कि उसे हटाने के लिए विशेष इंतजाम करने पड़े।
विस्फोटक बरामद होने के बाद इलाके में मचा हड़कंप
बरामद किए गए सामान में अमोनियम नाइट्रेट के अलावा भारी मात्रा में डेटोनेटर और फ्यूज वायर भी शामिल हैं. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि यह सामग्री कहां से लाई गई थी और इसका इस्तेमाल कहां होना था।
Advertisement
पुलिस अधिकारियों का बयान
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को प्रदेश की सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों का कहना है कि समय रहते विस्फोटक की इतनी बड़ी खेप जब्त कर ली गई, जिससे किसी बड़े हादसे या आपराधिक घटना को रोका जा सका। मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
Advertisement
इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता
घटना के बाद हरसौर गांव और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है। नागौर पुलिस का कहना है कि अवैध विस्फोटक कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 January 2026 at 08:29 IST