अपडेटेड 10 June 2025 at 17:54 IST
Shillong Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में दर्ज FIR की कॉपी अब सामने आ गई है, जिसमें कई अहम खुलासे हुए हैं। FIR राजा के भाई की शिकायत पर दर्ज की गई थी, जिसमें न सिर्फ हत्या का जिक्र है बल्कि कीमती सामानों की चोरी की बात भी दर्ज है। FIR के मुताबिक, राजा की सोने की चेन, इंगेजमेंट रिंग, शादी की अंगूठी, एक सोने का ब्रेसलेट और नकदी से भरा पर्स घटनास्थल से गायब था। यह संदेह जताता है कि हत्या के पीछे लूटपाट की भी बड़ी मंशा हो सकती है।
राजा रघुवंशी और उनकी साथी सोनम 21 मई को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंचे थे। अगले दिन यानी 22 मई को दोनों ने स्कूटी किराए पर ली और सोहरा (चेरापूंजी) की ओर रवाना हो गए। इसी दिन दोपहर के बाद से दोनों का अपने परिवार से संपर्क टूट गया। जब लगातार संपर्क नहीं हो पाया तो राजा और सोनम के परिवारवाले शिलॉन्ग पहुंचे। कई दिन की खोजबीन के बाद राजा का शव बरामद किया गया।
3. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनम ने हत्या के लिए किलर्स को 15 हजार रुपये राजा के पर्स से ही दिए और गुवाहाटी में राजा की जान ली गई। किलर्स का कहना है कि पहाड़ी इलाके में थक जाने की वजह से उन्होंने राजा को मारने से इनकार कर दिया था। लेकिन तभी सोनम ने कहा- 'मारना तो पड़ेगा।' फिर उसने पर्स से पैसे निकालकर उन्हें दे दिए।
4. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि सोनम ने हत्या के बाद उन्हें 20 लाख रुपये देने का वादा किया था। उसका मानना था कि राजा की मौत के बाद वह ‘विधवा’ बन जाएगी और उसके पिता राज कुशवाहा से शादी की इजाजत दे देंगे।
5. मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए कोलकाता और फिर गुवाहाटी के रास्ते शिलॉन्ग लाया जा रहा है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर नए खुलासे के साथ एक सच्चाई और डरावनी होती जा रही है। जहां प्यार, शादी और विश्वास के नाम पर मौत की योजना तैयार की गई। यह केस अब सिर्फ हत्या नहीं, बल्कि इंसानी रिश्तों के पतन और लालच की मिसाल बन चुका है। जांच जारी है और सच्चाई धीरे-धीरे सामने आ रही है।
पब्लिश्ड 10 June 2025 at 17:43 IST