अपडेटेड 11 June 2025 at 21:07 IST
देशभर में चर्चा की विषय बने राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पत्नी सोनम सहित सभी पांचों आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब सभी आरोपियों से लॉकअप में पूछताछ करेगी और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या उन्होंने पहले से तय किए गए प्लान के मुताबिक की। राजा की हत्या के बाद शव को मेघालय के शिलांग क्षेत्र में खाई में नीचे फेंक दिया गया। आरोपियों ने इस बात का भी खुलासा किया है कि यह साजिश सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी। इंदौर क्राइम ब्रांच ने भी आरोपियों के काबूलनामे की पुष्टि की है। पुलिस उनके बयानों के आधार पर सबूत को क्रॉस चेक कर रही है जिसे कोर्ट में मुकदमा मजबूत हो सके। बता दें कि आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने सोनम रघुवंशी समेत सभी पांचों आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
सोनम रघुवंशी पर कस रहा है कानून का शिकंजा
राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे साजिश की कई परतें खुलती जा रही हैं। मामले में सोनम रघुवंशी धीरे-धीरे कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। अभी लगभग साफ होता जा रहा है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही थी। पिछले दो दिनों से लगातार पूछताछ में आरोपियों के कबूलनामे है और डिजिटल साक्ष्य से सोनम की भूमिका को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन?
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर इंदौर की एसपी पूनम चंद ने बड़ा बयान दिया है जिसे साफ होता है कि यह कोई अचानक हुआ क्राइम नहीं था बल्कि शादी से पहले सोच समझ कर रचे गए प्लान का नतीजा था। एसीपी पूनम चंद यादव ने बताया, 'चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है।' सोनम रघुवंशी और उसकी कथित प्रेमी राज कुशवाहा शादी से पहले ही राजा की हत्या की तैयारी में जुटे थे, दोनों ने तय किया था कि राजा को शादी के बाद हनीमून ट्रिप पर मार डालना सबसे आसान और साफ सुथरा तरीका होगा।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 21:07 IST