अपडेटेड 11 June 2025 at 18:59 IST
'घर के बाहर उल्टी तस्वीर लटका दो...', शादी से हत्याकांड तक, जिस तांत्रिक के संपर्क में था सोनम का परिवार; उसने क्या-क्या दी सलाह?
11 मई 2025 को एक अच्छे भविष्य की उम्मीद के साथ सोनम और राजा का विवाह संपन्न हो गया। लेकिन यह रिश्ता, जो प्रेम और विश्वास के साथ शुरू हुआ था, कुछ ही दिनों में एक दर्दनाक अध्याय में तब्दील हो गया राजा की हत्या और सोनम की गिरफ्तारी के साथ। यह कहानी अब सिर्फ एक विवाह का नहीं, बल्कि उस विश्वास का भी प्रतीक बन गई है।
- भारत
- 5 min read

इंदौर के चर्चित नवविवाहित जोड़े का हनीमून अचानक एक दिल दहला देने वाले अपराध में तब्दील हो गया। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके में एक ढाबे से पकड़ा गया, जहां वह छिपकर रह रही थी। 20 मई को दोनों शिलॉन्ग (मेघालय) में हनीमून मनाने पहुंचे थे, लेकिन 23 मई को अचानक गायब हो गए। जब दोनों से संपर्क नहीं हुआ तो परिवार चिंतित हो गया। बेटी सोनम की तलाश में उसके परिजनों ने हर संभव प्रयास किए प्रशासन से मदद मांगी, एफआईआर दर्ज करवाई और यहां तक कि ज्योतिषियों और तांत्रिकों का भी सहारा लिया। सोनम के परिजनों ने एक तांत्रिक के कहने पर घर के बाहर उसकी तस्वीर उल्टी टांग दी, ताकि उसका पता चल सके। हैरानी की बात यह रही कि यह ‘टोटका’ कथित रूप से काम कर गया और पुलिस को सोनम की लोकेशन मिल गई। हालांकि राहत की उम्मीद में बैठे परिजनों को तब झटका लगा जब यह सामने आया कि सोनम खुद अपने पति की हत्या की मुख्य आरोपी निकली।
यह केस अब सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रहस्य, अंधविश्वास और विश्वासघात की परतें खोलता जा रहा है। जिसमें एक प्रेम, एक शादी और एक जिंदगी सब कुछ दांव पर लग गया। सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी की शादी एक आम भारतीय पारिवारिक तरीके से तय हुई थी, जहां परंपरा, ज्योतिष और पारिवारिक विश्वास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोनम के पिता ने बताया कि वे काफी समय से अपनी बेटी के लिए एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश कर रहे थे। कई रिश्ते देखे, लेकिन कोई खास पसंद नहीं आया। इसी बीच एक मेट्रोमोनियल साइट पर राजा रघुवंशी की प्रोफाइल मिली। परिवार ने पड़ताल की, बातचीत हुई, और लड़का उन्हें ठीक लगा। हर कदम पर पारंपरिक विश्वास का पालन करते हुए शादी से पहले दोनों की कुंडली एक ज्योतिषाचार्य को दिखाई गई। उन्होंने बताया कि दोनों की कुंडली में मंगल ग्रह एक ही घर में है, जो सामान्य बात है और कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।
बेटी की सलामती के लिए सोनम के पिता ने किया तांत्रिक का बताया टोटका
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी हाल ही में हुई थी, और दोनों 20 मई को अपने हनीमून के लिए मेघालय के खूबसूरत शहर शिलॉन्ग पहुंचे थे। लेकिन इस नई ज़िंदगी की शुरुआत महज दो दिन में रहस्यमय मोड़ ले बैठी,23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। परिजनों के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था। कई दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला। फिर 2 जून को एक गहरी खाई में राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ। लेकिन सोनम अब भी गायब थी, जिससे मामला और पेचीदा हो गया। बेटी की सलामती की उम्मीद में सोनम के परिजनों ने प्रशासन के साथ-साथ एक तांत्रिक की भी मदद ली। तांत्रिक ने एक टोटका बताया बेटी की तस्वीर को घर के बाहर उल्टा लटका दो, इससे उसकी जानकारी जल्द मिल जाएगी। सोनम के पिता ने यह उपाय अपनाया, और आश्चर्यजनक रूप से कुछ ही समय बाद सोनम का पता चल गया। लेकिन जिस बेटी की तलाश में पूरा परिवार तांत्रिक उपायों और प्रशासनिक मदद का सहारा ले रहा था, अब उसी बेटी की पहचान बदल चुकी थी। सोनम अब एक गुमशुदा पत्नी नहीं, बल्कि अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी बन चुकी थी। यह कहानी एक साधारण हनीमून ट्रिप की नहीं रही, यह अब एक ऐसे अपराध की दास्तान बन चुकी है, जिसमें प्रेम, विश्वास, अंधविश्वास और क्रूर सच्चाई की कई परतें हैं, जो पूरे देश को झकझोर कर रख दे रही हैं।
जांच में सोनम और राज के अफेयर की बात आई सामने
राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब और भी उलझती जा रही है। शुरुआत में यह मामला एक गुमशुदा जोड़े और एक दुर्घटनात्मक मौत का लग रहा था, लेकिन अब जो खुलासे हो रहे हैं, वे चौंकाने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, राजा की हत्या में सोनम अकेली शामिल नहीं थी। इस साज़िश में उसके साथ विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद भी थे। इन चारों ने मिलकर राजा की हत्या को अंजाम दिया। लेकिन इस पूरी योजना का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि राज कुशवाहा है, जिसका सोनम के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस जांच के दौरान सोनम का मोबाइल फोन ट्रेस किया गया, और वहीं से इस साजिश का पर्दाफाश शुरू हुआ। कॉल रिकॉर्ड और चैट्स से यह साफ हुआ कि सोनम और राज एक-दूसरे को पहले से जानते थे और लंबे समय से संपर्क में थे। उनके बीच चल रहा यह रिश्ता ही इस खौफनाक योजना की बुनियाद बना। अब यह मामला सिर्फ एक विवाहिता द्वारा पति की हत्या का नहीं, बल्कि सुनियोजित षड्यंत्र, प्रेम संबंध और धोखे का संगीन अपराध बन चुका है। पुलिस आगे की जांच में उन सभी लोगों से पूछताछ कर रही है जो इस षड्यंत्र में शामिल थे, ताकि राजा रघुवंशी को न्याय मिल सके और सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 18:59 IST