अपडेटेड 11 June 2025 at 16:26 IST
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर से हनीमून के लिए मेघालय निकले राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, हर नया खुलासा पहले से भी ज्यादा चौंकाने वाला और बेचैन कर देने वाला साबित हो रहा है। अब जो जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है, वह इस केस को केवल एक प्रेम-प्रसंग आधारित हत्या नहीं रहने देती, बल्कि इसे छल, धोखा और सामाजिक मुखौटों की भयानक मिसाल बना देती है। राजा की हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके आशिक राज कुशवाह पर लगे हैं। अब इस मामले में सोनम के भाई ने एक नया खुलासा किया है। सोनम के भाई ने बताया कि राज कुशवाह सोनम को दीदी कहकर बुलाता था और उससे राखी भी बंधवाता था।
इसके पहले राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी राज कुशवाहा की बहन ने भी मीडिया से बातचीत की और इस बातचीत में उसने दावा किया है कि उसका भाई कभी ऐसा नहीं कर सकता है। मेरे भाई को साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की जा रही है। मेरे भाई और सोनम के बीच मालिक और नौकर जैसे संबंध थे वो हमेशा उन्हें दीदी कहकर बुलाता था। भला उनके बीच रिलेशनशिप जैसा कोई रिश्ता कैसे रह सकता है? मेरा भाई हमेशा सोनम को दीदी कहकर ही बुलाता था।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां एक ओर पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं अब सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद का बयान सामने आया है, जिसने मामले में एक नया भावनात्मक और नैतिक मोड़ जोड़ दिया है। अब सोनम के भाई गोविंद का दावा है कि राज कुशवाहा मेरी बहन सोनम से हर साल राखी बंधवाया करता था। सोनम के भाई गोविंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि 'राज कुशवाहा हमारी बहन सोनम को हमेशा ‘दीदी’ कहकर बुलाता था। वो रक्षाबंधन पर उससे राखी बंधवाता था, और उसे बहन की तरह ही मानता था।' गोविंद के इस दावे ने उस कथित प्रेम-संबंध को झुठलाने की कोशिश की है, जिसके चलते सोनम और राज पर मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है।
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सभी आरोपी दबोच लिए गए हैं। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या अब सिर्फ एक हत्या नहीं,बल्कि एक सुनियोजित और खतरनाक साजिश के रूप में सामने आई है, जिसमें पत्नी, प्रेमी और सुपारी किलर सभी शामिल थे। सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, और तीन सुपारी किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी सभी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
सोनम रघुवंशी — राजा की पत्नी, मुख्य साजिशकर्ता
राज कुशवाहा — सोनम का कथित प्रेमी और ऑपरेशन का मास्टरमाइंड
विशाल चौहान उर्फ विक्की — वह व्यक्ति जिसने राजा के सिर पर धारदार हथियार से वार किया
आकाश राजपूत — ट्रैकिंग और निगरानी में शामिल
आनंद कुर्मी — हत्या के दिन साथ मौजूद, और शव को ठिकाने लगाने में मददगार
इंदौर के एक आलीशान शादी हॉल में रोशनी, शेरवानी, मेहंदी और संगीत गूंज रहे थे। 29 साल के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी ने मुस्कुराते हुए सात फेरे लिए। दुल्हन बनी थी सोनम रघुवंशी। किसे पता था, यही सात फेरे राजा की तेरहवीं की तैयारी बन जाएंगे। वो भी महज 12 दिन बाद, मेघालय की हरियाली में राजा की लाश एक खाई में पड़ी मिली। राजा की मौत की साजिश शादी से पहले रची जा चुकी थी। राजा को क्या पता था कि उसकी नई नवेली पत्नी की आंखों में छुपा था कोई और? राज कुशवाहा, जो सोनम के पिता की फैक्ट्री में काम करता था। उसे सबके सामने 'दीदी' कहता था, रक्षाबंधन पर राखी तक बंधवाता था। इन सब दावों को उन दोनों की मोबाइल चैट पर मिले मैसेज झूठा साबित कर देते हैं।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 16:24 IST