Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 15:49 IST

BIG BREAKING: सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की नई तस्‍वीर आई सामने, चेहरे पर दिख रही स्‍माइल

मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघायल के शिलांग हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद से एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
new photo of raj Kushwaha sonam Raghuvanshi
सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की नई तस्‍वीर आई सामने | Image: Republic

मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघायल के शिलांग हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम की गिरफ्तारी के बाद से एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की नई तस्‍वीर सामने आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीर हत्या से पहले की है और संभवतः इंदौर में ही किसी जगह ली गई है। बता दें  कि मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की संयुक्त जांच में सामने आया है कि हत्या से कुछ दिन पहले सोनम और राज ने इंदौर में एक किराए के फ्लैट में साथ समय बिताया था।

मेघालय पुलिस ने इस केस की जांच के दौरान एक अहम कदम उठाया, उन्होंने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके  प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना करवाया। इस आमने-सामने की कार्रवाई में पुलिस के पास मौजूद ठोस सबूतों और सवालों के दबाव में सोनम आखिरकार टूट गई। शिलांग पुलिस ने दिखाए सोनम और हत्यारों से वारदात के बाद मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज, इसके अलावा मौके से मिली सोनम की शर्ट की फोटो भी दिखाई गई। इसके बाद एसआईटी के सामने सोनम रघुवंशी ने कुबूला  कि उसने ही करवाई राजा की हत्या।

राजा को मारने के लिए सोनम ने रखा था 'प्‍लान B'

क्राइम ब्रांच के इनपुट्स के अनुसार, सोनम ने राज कुशवाहा से वादा किया था कि यदि उसके दोस्त विशाल, आनंद और आकाश राजा रघुवंशी की हत्या करने में असफल होते हैं तो वह इस वारदात को खुद ही अंजाम देगी। सोनम का प्लान था कि राजा को फोटो खींचने के बहाने में खाई में धक्का दे देगी। ये सब करने के बाद अगर साजिश का खुलासा होता है तो नेपाल भाग जाएगी।

कौन है राज कुशवाहा

राज कुशवाहा, सोनम के पिता के फर्नीचर शोरूम में अकाउंटेंट था। पुलिस के अनुसार, वह सोनम के प्रेम में था और उसी के कहने पर हत्या की साजिश में शामिल हुआ। हालांकि, राज की मां और बहन ने मीडिया के सामने आकर दावा किया कि राज और सोनम के बीच सिर्फ मालिक-नौकर का रिश्ता था। 

इसे भी पढ़ें- BREAKING: राजा रघुवंशी मर्डर केस में सबसे बड़ी खबर, पूछताछ में सोनम ने कबूल किया जुर्म; सबूत देख बोली- हां हत्या में थी शामिल

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 14:47 IST