Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 15:44 IST

BREAKING: राजा रघुवंशी मर्डर केस में सबसे बड़ी खबर, पूछताछ में सोनम ने कबूल किया जुर्म; सबूत देख बोली- हां हत्या में थी शामिल

सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को मरवाने की बात एसआईटी के सामने कबूल ली है। सोनम ने जब पूछताछ हुई तो सोनम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि हां ये मैंने ही किया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
raja raghuvanshi murder case wife sonam raghuvanshi planning to become widow than marriage boyfriend raj kushwaha
raja raghuvanshi murder case wife sonam | Image: Instagram and ANI

Sonam Raghuvanshi: सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को मरवाने की बात एसआईटी के सामने कबूल ली है! सोनम ने जब पूछताछ हुई तो सोनम ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि हां ये मैंने ही किया। सोनम के सामने जब सबूत रखे गए तो वो टूट गई और बोली की हत्या में शामिल थी। दरअसल, शिलॉन्ग में राजा हत्याकांड के आरोपियों का पुलिस ने आमना-सामना कराया। इसी दौरान सोनम और राज का भी आमना-सामना हुआ। इस दौरान SIT की पूछताछ में सोनम ने हत्या की बात कबूली। SIT द्वारा दिखाए गए सबूतों को देखकर सोनम फूट-फूटकर रोने लगी। बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में पांच आरोपियों को मेघायल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनमें से राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम, राज कुशवाहा (सोनम का प्रेमी) और तीन सुपारी किलर्स आनंद, आकाश राजपूत और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर शामिल हैं! सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था। राजा की हत्या करने वाले तीनों सुपारी किलर्स विशाल, आनंद और आकाश ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

सोनम ने 'डबल डेकर ब्रिज' जाने के लिए चुना था मुश्किल रास्ता

सोनम ने राजा को डबल डेकर ब्रिज घूमने के लिए कहा था। यहां जाने के दो रास्ते हैं। पुलिस ने बताया कि सोनम ने मुश्किल रास्ते को चुना था, जबकि आसान रास्ते को छोड़ दिया। सोनम ने इस बात कबूल कर लिया है कि वह इस वारदात में पूरी तरह से शामिल थी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह लव एंगल का ही मामला दिख रहा है। बता दें कि सोनम का भाई बुधवार को राजा के परिवार से मिलने पहुंचा। उसने कहा कि राज कुशवाहा अनपढ़ है और हमारे यहां बस काम करता था।

खून से सने कपड़े ने खोल दिए राज

आरोपी विशाल को लेकर तो पुलिस ने यह भी बताया है कि जब उसके घर में छापेमारी की गई तो वो कपड़े भी मिल गए जो उसने हत्या वाले दिन पहने थे। अब शर्ट के खून के धब्बों को घटनास्थल के खून से मैच किया जाएगा। अभी के लिए मीडिया से बात करते हुए एसीपी क्राइम ब्रांच पूनम चंद यादव ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है, अब आगे की जांच शिलांग पुलिस करने वाली है।

इसे भी पढ़ें- UP: मजार के पीछे ले जाकर 6 साल की बच्ची से रेप, चिल्लाने पर मुंह में ठूस दिए सूखे पत्ते; सिर पर किया पत्थर से वार

 

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 15:08 IST