अपडेटेड 18 June 2025 at 08:36 IST

भाई गोविंद से लिपट खूब रोई...राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच के बीच सामने आया 'कातिल' सोनम की विदाई का VIDEO

राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम की विदाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फफक-फफक कर रोती नजर आ रही है।

Follow : Google News Icon  
Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case | Image: Instagram

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। इंदौर से पत्नी सोनम संग हनीमून ट्रिप पर गए राजा रघुवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, या फिर यूं कहे कि करा दी गई। इस चौंकाने वाले मर्डर केस के खुलासे के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सोनम की विदाई एक वीडियो सामने आया है जिसमें सोनम विदा होते समय फफक-फफक कर रो रही है।

वहीं, सोनम की विदाई पर पूरा परिवार बेहद भावुक नजर आया। सोनम अपने भाई से लिपटकर खूब रोई, तो उनके भाई गोविंद के भी आंसू छलक पड़े। सोनम अपनी विदाई के समय भाई के गले लगकर खूब रोई। ये पूरा नजारा 11 मई का बताया जा रहा है जब सोनम शादी के बाद ससुराल जाने के लिए विदाई ले रहीह थी। बेटी को विदा करते वक्त परिवार का हर सदस्य सोनम से लिपटकर रोता दिखाई दिया। ऐसे में ये दृश्य पुलिस की उस जांच के एकदम उलट है जिसमें सोनम रघुवंशी पर अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।

राजा की मौत से पहले का वीडियो

इससे पहले राजा रघवुंशी और सोनम का एक और वीडियो सामने आया था जो कत्ल के कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है। इसमें देख सकते हैं कि कैसे सोनम उनके साथ मेघालय के पहाड़ों में ट्रैकिंग कर रही हैं। इस बीच ये भी खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी आखिरी सांस तक सोनम के भेजे गए कातिलों से लड़ते रहे। पुलिस के मुताबिक, जब राजा पर हमले हो रहे थे तब उन्होंने खुद को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की। जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी ने गुवाहाटी के रेलवे स्टेशन के पास से दाव खरीदा था और इसी हथियार से राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतारा गया।

लाठी लेकर ट्रैकिंग करते दिखे सोनम-राजा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को राजा रघुवंशी की मौत से कुछ घंटे पहले रिकॉर्ड करने की बात सामने आ रही है। वीडियो में देख सकते हैं कि 23 मई की सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर सोनम हाथों में लाठी लेकर आगे-आगे चल रही है और उसके पीछे राजा जा रहे हैं। इस वीडियो को देव सिंह नाम के व्लॉगर ने रिकॉर्ड किया है।

Advertisement

उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'मैंने इस वीडियो उस वक्त रिकॉर्ड किया जब हम ट्रैक से नीचे जा रहे थे और राजा-सोनम नोगरीट गांव में रात बिताने के बाद ऊपर जा रहे थे। मुझे लगता है कि यह उसनी आखिरी रिकॉर्डिंग थी और सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जो राजा के शव के पास मिली थी।'

जानकारी के अनुसार, 23 मई की दोपहर करीब 2 बजे राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में सामने आया ये नया वीडियो जांच के अंतर्गत आ गया है। इस भयावह हत्याकांड की गुम हुई कड़ियों को खोजने के लिए पुलिस 'ऑपरेशन हनीमून' नाम से अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत अब तक सोनम के कपड़े, हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, 45 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियोज की गहनता से जांच की जा रही है।  

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेघालय में हनीमून ट्रिप के दौरान राजा रघुवंशी 23 मई को लापता हो गए थे। माना जा रहा है कि इसी तारीख को उन्हें बेरहमी से मार दिया गया था। ऐसे में राजा रघुवंशी मर्डर केस में गिरफ्तार तीन अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी पर शुरुआत में 'भाड़े के हत्यारे' होने का शक था। हालांकि जैसे-जैसे मेघालय पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि तीनों राज कुशवाह के दोस्त हैं। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

यह भी पढ़ें: 'अगर सोनम से मेरा सामना हुआ तो...' 6 पंडितों से कुंडली दिखाकर राजा रघुवंशी के साथ विश्वासघात? भाई का सनसनीखेज दावा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 07:58 IST