अपडेटेड 17 June 2025 at 14:33 IST
'अगर सोनम से मेरा सामना हुआ तो...' 6 पंडितों से कुंडली दिखाकर राजा रघुवंशी के साथ विश्वासघात? भाई का सनसनीखेज दावा
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बीच उनके भाई ने रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में बताया कि उनके भाई की मौत के पीछे सिर्फ सोनम नहीं बल्कि उनका परिवार भी है, जिन्होंने शादी से पहले 6-6 पंडितों को खड़ा कर दूल्हा-दुल्हन की कुंडली मिलवाई थी।
- भारत
- 2 min read

Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस भाई के सिर पर पिछले महीने शादी का सेहरा देखा था। उसी भाई को कफन में देखने का दर्द क्या होता है, ये कोई राजा रघुवंशी के भाई से पूछे। इंदौर से मेघालय पत्नी के साथ हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। राज की मौत की साजिश और किसी ने नहीं बल्कि उनकी वाइफ सोनम ने रची, जो शादी के बाद उनके साथ हनीमून मनाने गईं थी। इस मामले में पुलिस ने सोनम सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
राजा रघुवंशी की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बीच उनके भाई ने रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में बताया कि उनके भाई की मौत के पीछे सिर्फ सोनम नहीं बल्कि उनका परिवार भी है, जिन्होंने शादी से पहले 6-6 पंडितों को खड़ा कर दूल्हा-दुल्हन की कुंडली मिलवाई थी।
सोनम के परिवार ने किया विश्वासघात
रिपब्लिक भारत से बातचीत के दौरान राजा रघुवंशी के भाई ने बड़ा खुलासा किया। विपिन ने तो यहां तक कह दिया कि जब आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है तो समय बर्बाद करने से अच्छा है कि पुलिस आरोपियों का एनकाउंटर कर दे। इसके साथ ही राजा के भाई ने सोनम के साथ-साथ उनके परिवार को भी भाई की मौत का जिम्मेदार ठहराया।
विपिन रघुवंशी ने कहा, ''सोनम के परिवार ने 6- 6 पंडित खड़े कर दिए थे। हमें लगा सभी पंडितों ने कुंडली देख ली है तो सब सही ही होगा, लेकिन उनके परिवार ने अंधेरे में रखा और हमारे साथ विश्वासघात किया।''
Advertisement
सोनम से सामना हुआ तो...
विपिन रघुवंशी से जब ये पूछा गया कि अगर उनका सामना राजा की हत्या की साजिश रचने वाली सोनम से हुआ तो वो क्या करेंगे? दर्द और गुस्से के साथ उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं बस पूछना चाहूंगा कि तुमने मेरे भाई को क्यों मारा।
भाई की मौत के बाद पूरी तरह से टूट चुके विपिन रघुवंशी ने कहा कि एनकाउंटर कर ही देना चाहिए , ऊपर राजा इनसे निपट लेगा। उन्होंने बताया कि धोखे में रखा अगर इनके पंडित और परिवार ये बता देता कि इतना खतरनाम योग है कुंडली में तो हम शादी ही नहीं करते, हमारा राज बच जाता। हमारे रघुवंशी समाज के एक व्यक्ति ने सोनम की कुंडली दिखवाने के बाद शादी से मना कर दिया था , आज वो परिवार खुद रघुवंशी समाज के ग्रुप में लिख रहा है उनका बेटा बच गया।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 14:33 IST