Advertisement

अपडेटेड 21 June 2025 at 18:47 IST

जेल की रोटी खानी पड़ेगी... मेघालय की ये जेल होगी सोनम और राज का अगला ठिकाना, कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम और राज को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जेल में सोनम पर 24 घंटे CCTV से निगरानी रखी जाएगी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Shillong District Sessions Court send Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha to judicial custody
सोनम और राज को कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा | Image: Republic

Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को शिलांग पुलिस ने सदर थाने से कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से रिमांड की मांग नहीं की। जिसके बाद कोर्ट ने सोनम और राज दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सोनम का अगला ठिकाना अब शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल होगी।

13 दिनों की न्यायिक हिरासत में सोनम रघुवंशी को शिलांग की डिस्ट्रिक्ट जेल में रखा जाएगा। यहां उसके साथ ऐसी दूसरी महिला कैदी होगी, जो हत्या के मामले में जेल काट रही हैं। हत्या के मामले में दोषी करार हो चुकी एक महिला पहले से जेल में है। हनीमून पर अपने पति की जान लेने वाली सोमन को बाकी महिला कैदियों के साथ सिलाई और स्किल डेवलपमेंट से जुड़े दूसरे काम भी करने होंगे।

24 घंटे CCTV से निगरानी

शिलांग डिस्ट्रिक्ट जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें सिर्फ 19 महिला कैदी है। सोनम इस जेल की 20वीं महिला कैदी होगी। सुरक्षा के लिहाज से सोनम को जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल में रखा जायेगा। उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी और रहेंगी, जो उस पर निगरानी रखेंगी। सोनम पर 24 घंटे CCTV से नजर रखी जाएगी। ऐसा इसलिए कि कहीं वो कोई गलत कदम न उठा ले, उसकी सुरक्षा को देखते हुए ये तैयारी की जा रही है।

सोनम को जेल के नियमों के मुताबिक टीवी देखने की सुविधा, घरवालों से मिलने और बात करने की सुविधा मिलेगी। सोनम को मिलने वालों के नाम जेल प्रशासन को देने होंगे। जेल के नियमों के हिसाब से ही नाश्ता, लंच और डिनर मिलेगा।

राज लाया था कफन

राजा रघुवंशी मर्डर केस में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। हत्या का आरोपी राज कुशवाहा राजा के अंतिम संस्कार के वक्‍त उसके घर पर मौजूद था। राज कुशवाहा ही राजा के शव के लिए कफन का सफेद कपड़ा लेकर आया था। इतना ही नहीं, वो वहां से हर एक पल की जानकारी फोन पर सोनम रघुवंशी को दे रहा था। राजा रघुवंशी के परिवार के बीच में मौजूद राज कुशवाहा लगातार फोन करता रहा। 

ये भी पढे़ं: अमेरिका और इजरायल से क्यों नहीं दब रहा ईरान? खोर्रमशहर समेत ये 3 महाविनाशी हथियार हैं ताकत, जंग में हुए इस्तेमाल तो मचेगी तबाही
 

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 18:43 IST