अपडेटेड 11 June 2025 at 16:44 IST
Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इन्हीं खुलासों के बीच रिपब्लिक भारत ने आरोपी राज कुशवाह की मां से बात की। राज की मां कुछ सवालों के जवाब दिए हालांकि बाद में उन्होने सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया।
राज की मां से जब सवाल पूछा गया कि जब राजा की हत्या करके वापस आया तो उसका व्यवहार कैसा था? जवाब में राज की मां ने कहा, मेरा राज कहीं गया ही नहीं। निर्दोष बच्चे को ऐसा मत बोलो। आपके भी बाल-बच्चे हैं। राज की मां से फिर सवाल पूछा गया कि पुलिस के पास कुछ तो तथ्य होंगे जो राज के गिरफ्तार किया है, इस पर उन्होंने कहा कि वो तो आप जानो, मैं क्या जानूं, मुझे तो कुछ पता नहीं कि भगवान जाने कहां से क्या हुआ? मेरी अभी तक कोई बात नहीं हुई है, क्या बात हो रही है मैं ये भी नहीं जानती हूं।
हत्या की प्लानिंग पर क्या बोलीं राज की मां?
अर्नब गोस्वामी ने जब राज की मां से पूछा कि अगर राज शिलॉन्ग नहीं गया तो क्या उनसे यहीं से प्लानिंग की थी। इसके जवाब में राज की मां ने कहा, "राज इतने रईस घर का बच्चा था कि राज प्लानिंग किया और राज की प्लानिंग में सब आ गए।"
राज और सोनम के बीच कोई रिश्ता नहीं था- राज की मां
सवाल- राज और सोनम के बीच क्या रिश्ता था? जवाब- कुछ रिश्ता नहीं था, आप मुझसे क्यों बार-बार एक ही बात पूछ रहे हैं, मैं आपसे एक बार नहीं हजार बार कह चुकी हूं कि मेरे राज से उसका कोई रिश्ता नहीं था, अगर उसकी कोई बातचीत थी या रिश्ता था तो हमने नहीं सुना, मैं मां हूं उसकी, अगर मैं झूठ बोल रहीं हूं तो जहां काम करता था उनसे बातचीत करके पूछो जाकर, सोनम के पापा से पूछो, सोनम की मम्मी से पूछो, कि कभी देखा क्या, कुछ सुना था क्या? एक निर्दोष बच्चे को क्यों गलत जगह पर फंसा रखे हो, क्यों उसका नाम बदनाम कर रहे हो? इसके बाद उन्होंने सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया।
पब्लिश्ड 11 June 2025 at 16:44 IST