अपडेटेड 21 June 2025 at 12:02 IST

Weather: दिल्ली-NCR में बारिश का येलो अलर्ट, राजस्थान से लेकर असम तक भारी बारिश का अनुमान; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों के भीतर दिल्ली एनसीआर में मानसून की एंट्री हो सकती है।

Follow : Google News Icon  
Delhi NCR weather
Delhi NCR weather | Image: ANI

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पिछले दिनों हुई बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हो सकती है।

दिल्ली-एनसीआर से भले ही झुलसा देने वाली गर्मी की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी उमस बरकरार रहने के आसार हैं। पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों के भीतर दिल्ली एनसीआर में मानसून की एंट्री हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली में 22 से 25 जून तक छिटपुट बारिश की उम्मीद है।

दिल्ली-NCR में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर के लिए लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है। आज के लिए भी आईएमडी का येलो अलर्ट है जिसका मतलब है कि कभी भी मौसम बिगड़ सकता है। 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा अन्य राज्यों का हाल?

वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो कहीं भारी से अधिक भारी बारिश तो कहीं गर्म और आर्द्र की चेतावनी दी गई है। IMD ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा के लिए भारी से अधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन सभी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement

तमिलनाडु के लिए गर्म और आर्द्र की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, अरुणाचल प्रदेश, बिहार झारखंड, छत्तीसगढ़ के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही तमिलनाडु के लिए गर्म और आर्द्र की चेतावनी जारी की गई है।

दिल्ली की हवा में सुधार

बता दें कि राजधानी दिल्ली की हवा में काफी सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज दिल्ली एनसीआर की हवा संतोषजनक की कैटेगरी में आई है। आंकड़ों की मानें तो पिछले आठ महीनों में 18 जून को हवा सबसे ज्यादा साफ रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'दुनिया में अस्थिरता बढ़ रही, योग ही शांति की दिशा...', अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बोले PM मोदी, इस चैलेंज से जुड़ने का किया आह्वान

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 21 June 2025 at 12:02 IST