अपडेटेड 21 June 2025 at 15:44 IST
BREAKING: दिल्ली-NCR में हुई बारिश की फुहारों से मौसम हुआ सुहाना, मॉनसून को लेकर क्या बोला आईएमडी?
इसके पहले पिछले दिनों हुई बारिश से कुछ दिन तो लोगों को राहत मिली थी लेकिन अब तेज धूप होने के बाद गर्मी और उमस ने बुरा हाल कर दिया था। आईएमडी के मुताबिक 21 जून से 27 जून तक दिल्ली-NCR में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
- भारत
- 3 min read
Monsoon Hits Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में शनिवार (21 जून) को मौसम ने अचानक से करवट बदली है। बीते 2-3 दिनों से उमस और गर्मी के चलते दिल्ली-NCR में लोगों का बुरा हाल था लेकिन आज अचानक हुई बारिश की फुहारों ने मौसम सुहावना कर दिया है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून दिल्ली-NCR पहुंच चुका है। आने वाले 7 दिनों तक लगातार बारिश होने का अनुमान बताया है। इसके पहले पिछले दिनों हुई बारिश से कुछ दिन तो लोगों को राहत मिली थी लेकिन अब तेज धूप होने के बाद गर्मी और उमस ने बुरा हाल कर दिया था। आईएमडी के मुताबिक 21 जून से 27 जून तक दिल्ली-NCR में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से आखिरकार कुछ राहत मिल गई है। बीते कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे भीषण लू का प्रकोप थम गया है। हालांकि, राहत के इस दौर में भी उमस ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों के भीतर मानसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की एंट्री के साथ नमी वाली हवाएं और तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, 22 जून से 27 जून के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश होने की भी उम्मीद है। इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है और लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि, शुरुआती बारिश के साथ-साथ हल्की-फुल्की उमस बने रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग इस दौरान खुद को हाइड्रेटेड रखें और अचानक मौसम बदलने की स्थिति में सावधानी बरतें।
दिल्ली-NCR में बारिश का येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए लगातार दूसरे दिन भी येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, क्षेत्र में मौसम किसी भी वक्त बिगड़ सकता है, और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आईएमडी की चेतावनी के मुताबिक, आज दिनभर तेज बारिश के साथ-साथ करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। यह स्थिति स्थानीय स्तर पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं को जन्म दे सकती है। इस येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम की स्थितियों पर नजर रखना जरूरी है। भारी बारिश और तेज़ हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, खासकर खुले इलाकों, निर्माण स्थलों और कमज़ोर संरचनाओं के पास रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, और यदि निकलना पड़े तो मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर रखें।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 15:21 IST