अपडेटेड 7 August 2025 at 07:59 IST
Weather Update: दिल्ली-NCR में 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट, UP-उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों का कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Weather report: देश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में इस वक्त तबाही मची है। इस बीच मौसम विभाग ने 7 अगस्त को दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
- भारत
- 2 min read

Weather Report, 7 July 2025: देश के अलग-अलग जगहों पर इस वक्त मौसम का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। कहीं बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आपदाएं आ रही हैं। तो वहीं राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल होने लगा है। बात आज यानी 7 अगस्त की करें तो ज्यादातर हिस्सों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में एक बार फिर गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। एसी-कूलर में लोगों को चैन नहीं पड़ रहा। दिल्लीवालों को फिर गर्मी से राहत मिल सकती है। क्योंकि मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली- NCR में 7 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज आएगी। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली में बारिश हो सकती है।
यूपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश में 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और तेज गति की हवा का अलर्ट जारी किया है। लखीमपुर खीरी, बहराइच, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर,चंदौली, गाजीपुर, प्रतापगढ़ में बारिश की संभावनाएं है।
उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार नहीं
उत्तराखंड में पहले ही भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। अभी यहां राहत के आसार नहीं है। कई जिलों जैसे रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून में आज भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Advertisement
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
अन्य राज्यों की बात करें तो हरियाणा से लेकर पंजाब, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर बारिश के आसार जताए गए। MP के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, बिहार के पटना, रोहतास, गया, कैमूर, सुपौल, औरंगाबाद, अररिया, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, मधुबनी में भारी बारिश की संभावना है। झारखंड के कई जिलों में भी तेज बारिश की आज चेतावनी जारी हुई है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 07:49 IST