अपडेटेड 6 December 2025 at 08:27 IST

Railway: इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने संभाला मोर्चा, 37 ट्रेनों में जोड़े 116 एक्‍स्‍ट्रा कोच, इन रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई

Indian Railway: इंडिगो संकट के बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का फैसला लिया गया। साथ ही कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी, जिससे यात्रियों को थोड़ी सुविधा हो।

Follow : Google News Icon  
IndiGo Crisis
IndiGo Crisis | Image: ANI

Indian Railway: इंडिगो संकट की वजह से देशभर में मचे हाहाकार के बीच अब भारतीय रेलवे ने मोर्चा संभाला है। इंडिगो में ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते बीते दिनों से सैकड़ों फ्लाइट्स धड़ाधड़ रद्द हो रही हैं। वहीं कई फ्लाइट्स घंटों-घंटों की देरी से उड़ रही है। इंडिगो के इस संकट से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों की मुश्किलें कम करने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए कई रूटों पर अतिरिक्त कोच लगाने और अतिरिक्त फेरे चलाने का फैसला लिया है।

पिछले 4 से 5 दिनों से इंडिगों एयरलाइन भारी संकट में घिरी है। हर रोज सैकड़ों फ्लाइट रद्द की जा रही है। अकेले शुक्रवार, 5 दिसंबर को देशभर के कई एयरपोर्ट पर 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई। दिल्ली से लेकर मुंबई, बेंगलुरु समेत कई एयरपोर्ट्स पर यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया। वहीं, बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद यात्री अब रेलवे की ओर उमड़ रहे हैं।

37 प्रीमियम ट्रेनों में जोड़े गए 116 कोच 

बढ़ती मांग को देखते हुएभारतीय रेलवे ने कुछ कदम उठाए हैं। इंडियन रेलवे ने एक बयान में बताया कि बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए, पूरे नेटवर्क में आसान यात्रा और रहने की पर्याप्त जगह सुनिश्चित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। कुल 37 ट्रेनों में 116 एक्स्ट्रा कोच जोड़े गए हैं, जो पूरे देश में 114 से ज्यादा एक्स्ट्रा ट्रिप चला रही हैं।

बयान में बताया गया कि दक्षिणी रेलवे (SR) ने सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा कोच जोड़े हैं, जिससे 18 ट्रेनों में कैपेसिटी बढ़ी है। ज्यादा डिमांड वाले रूट पर एक्स्ट्रा चेयर कार और स्लीपर क्लास कोच लगाए गए हैं। ये एक्स्ट्रा कोच 6 दिसंबर 2025 से लागू होंगे, जिससे दक्षिणी क्षेत्र में रहने की कैपेसिटी काफी बढ़ जाएगी।

Advertisement

वहीं, उत्तरी रेलवे (NR) ने आठ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच जोड़े हैं, जिसमें 3AC और चेयर कार कोच जोड़े गए हैं। वेस्टर्न रेलवे (WR) ने चार ज्यादा डिमांड वाली ट्रेनों में 3AC और 2AC कोच जोड़कर उन्हें बढ़ाया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने 6-10 दिसंबर 2025 के बीच पांच ट्रिप में अतिरिक्त 2AC कोच लगाकर राजेंद्र नगर-नई दिल्ली (12309) सर्विस को मजबूत किया है। इससे बिहार-दिल्ली सेक्टर पर ज्यादा कैपेसिटी मिलेगी।

रेलवे ने बयान में बताया कि ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने पांच ट्रिप में 2AC कोच जोड़कर भुवनेश्वर-नई दिल्ली सर्विस (ट्रेन 20817/20811/20823) को बढ़ाया है और इसके जरिए ओडिया और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी बेहतर की गई।

Advertisement

साथ ही ईस्टर्न रेलवे ने 7-8 दिसंबर को तीन मुख्य ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ाए हैं। नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NFR) ने 6 से 13 दिसंबर 2025 तक दो प्रमुख ट्रेनों में 3AC और स्लीपर कोच जोड़े हैं। इसमें से हर एक में आठ ट्रिप होंगी।

रेलवे ने चलाई ये 4 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने बताया कि इस बढ़ोतरी के साथ ही यात्रियों को और मदद देने के लिए चार स्पेशल ट्रेन सर्विस भी चलाई जा रही है। इनमें गोरखपुर-आनंद विहार स्पेशल, नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल स्पेशल, नई दिल्ली–श्रीनगर क्षेत्र के लिए वंदे भारत स्पेशल और हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम स्पेशल शामिल हैं।

7 से 9 दिसंबर के बीच गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल (05591/05592) चार ट्रिप्स में चलेगी। वहीं नई दिल्ली-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन-नई दिल्ली रिजर्व्ड वंदे भारत स्पेशल (02439/02440) 6 दिसंबर को चलेगी। नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली रिजर्व्ड सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001) 6 और 7 दिसंबर को चलाई जाएगी। हजरात निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रिजर्व्ड सुपरफास्ट स्पेशल (04080) 6 दिसंबर को वन-वे चलेगी।

यह भी पढ़ें: IndiGo Crisis: अभी नहीं दूर होगा फ्लाइट संकट, इंडिगो के CEO ने हालात सामान्य होने की बताई तारीख, कहा- आज 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 08:27 IST